Breaking

बुधवार, 6 मई 2020

Free में PC/Laptop Ki Screen Record कैसे करे?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Pc/लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे। वैसे तो फ्रेंड्स आपको इंटरनेट पर काफी सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते है. लेकिन Maximum PC/ लैपटॉप सॉफ्टवेयर Paid होते है जिनमे हमें 7 Days Trial के बाद पैसे देने होते है अगर फ्री सॉफ्टवेयर मिलते भी है तो बेस्ट फीचर्स नहीं मिल पाते  और हमें उन सॉफ्टवेयर को उपयोग करने में भी काफी दिक्कत होती है लेकिन आज मैं आपको एक बहुत ही बेस्ट फीचर्स सॉफ्टवेयर के बारे में बताने  जा रहा हूँ  जिसका नाम है ApowerSoft जो उपयोग करने में बहुत ही आसान है। ApowerSoft को आप ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो आपको पेड सर्विस मिलती है लेकिन फ्रेंड्स आज मैं आपको बताने वाला हूँ  की ApowerSoft का फ्री वर्शन कैसे इनस्टॉल करते है. दोस्तों स्क्रीन रिकॉर्डर फ्री सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक रीड करे। 
Computer/Laptop ki Screen record Kaise Kare?
Hinglish Ke Liye Yaha Par Click Kare.

फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर इनस्टॉल कैसे करे?-:

अगर आप यूट्यूब के लिये स्क्रीन रिकॉर्ड  पर वीडियोस बनाते है तो मेरे हिसाब से ापोवेर्सफ़त सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा ApowerSoft का Free Version इनस्टॉल करने के लिए निचे दिये स्टेप्स को फॉलो करे-:
1. सबसे पहले आपको Download Free Screen Recorder पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक New Window ओपन होगी यहाँ से आपको डाउनलोड फ्री वर्शन पर क्लिक करके सेटअप को डाउनलोड करना है। 
Pc/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
2.सेटअप डाउनलोड करने के बाद सेटअप को Open करे।
3.सेटअप को ओपन करने के बाद एक सिस्टम नोटिफिकेशन पॉपअप विंडो ओपन होगी इसमें आपको Run पर क्लिक करना है। 
Pc/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
4.यहाँ पर भाषा सेलेक्ट करके OK पर क्लिक कर दे।
5.अब आपके सामने लिसेंसेस एग्रीमेंट का पेज ओपन होगा Terms And Condition पड़ने के बाद I Accept the Agreement पर क्लिक करे 
6.अब Next वाले  बटन पर क्लिक करे।
Pc/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
7.फिर से आपको Next पर क्लिक करना है
8.शॉर्टकट आइकॉन बनाने के लिए यहाँ पर टिक करे
9.अब Next पर क्लिक कर दे
Pc/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
10.फिर से Next पर क्लिक करे
11.अब Finish पर क्लिक करे। अब आपका स्क्रीन रिकॉर्डर पुरी तरह से इनस्टॉल हो चुका है, अब आप इसे चला सकते है।

Free Apowersoft स्क्रीन रिकॉर्डर के फीचर्स क्या-क्या है और इसे कैसे चलाये?-:

ApowerSoft का एक बहुत ही अच्छा फीचर्स ड्राइंग है। जिसका ऑप्शन रिकॉर्डिंग को स्टार्ट करने के बाद हाईलाइट होता है। जो लोग YouTube के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड करके वीडियोस बनाते है उनके लिए इसका ड्राइंग Feature बहुत ही मददगार होगा। क्युकी उन लोगो को किसी ऑप्शन पर मार्क करने के लिए अलग से ड्राइंग सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होता है ApowerSoft स्क्रीन रिकॉर्डर के फीचर्स को समझना और इसका उपयोग करना  बहुत ही आसान है ApowerSoft स्क्रीन रिकॉर्डर के फीचर को समझने के लिए निचे दिये  स्टेप्स को फॉलो करे-
Pc/Laptop Ki Screen Record Kaise Kare?
1.सारे सेटिंग करने के बाद रिकॉर्डिंग को स्टार्ट करने के लिए Rec पर क्लिक करना है रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने के बाद इसका इंटरफेस चेंज हो जायेगा और इसमें एक Extra ऑप्शन  ड्राइंग हाईलाइट होगा। आप रिकॉर्डिंग टाइम स्क्रीन पर इसे इस्तेमाल कर सकते है।
2.अगर आपको Web Cam से रिकॉर्डिंग करनी है तो यहाँ पर Web Cam पर टिक करे। सिस्टम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए स्क्रीन पर ही टिक रहने दे।     
3.यहाँ से आप आवाज रिकॉर्ड के लिए Mic की सेटिंग कर सकते है।
4.Full Screen रिकॉर्ड करने के लिए यहाँ पर टिक करे
5.यहाँ पर स्क्रीन के कुछ Custom साइज दिए हुए है यहाँ से अपने हिसाब से साइज सेलेक्ट करके स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है।
6.अगर Custom साइज में आपके जरुरत के हिसाब से साइज Add नहीं है तो यहाँ पर आप स्क्रीन का कितना हिस्सा रिकॉर्ड करना है मैनुअल डाल सकते है।
7.यह सेटिंग का ऑप्शन है यहाँ पर क्लिक करके आप कुछ बेसिक Voice और वीडियो की क्वालिटी सेटिंग कर सकते है।
8.अगर आपके सॉफ्टवेयर में कोई Errore आ रहा है या आप सॉफ्टवेयर से सम्बंधित कोई फीडबैक देना चाहते है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।
9.इस ऑप्शन में कुछ ऑनलाइन Software दिये हुये है चाहे तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते है।
10.यह Minimize का ऑप्शन है यहाँ पर टिक करके आप सॉफ्टवेयर Minimize कर सकते।
11.अगर आप सॉफ्टवेयर को बंद करना चाहते तो आपको यहाँ पर क्लिक करना है।

तो फ्रेंड्स आज आपको इस Post से ApowerSoft का फ्री वर्शन इनस्टॉल करना और चलाना आ गया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो या स्क्रीन रिकॉर्डिंग में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें