Breaking

बुधवार, 6 मई 2020

Android Studio क्या है?एंड्राइड स्टूडियो कैसे इनस्टॉल करे?

आज के इस Tutorial में हम जानेगे Android Studio क्या है एंड्राइड स्टूडियो को कैसे इनस्टॉल करे.एंड्राइड स्टूडियो के बारे में जान ने के लिए और अगर आप भी एंड्राइड स्टूडियो को इनस्टॉल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से  पढ़े।
Computer /Laptop me Android Studio Kaise install Kare?

Android Studio Kya Hai-:

Android Studio Ek Android Developer Environment Hai.
Jisme Ham Sabhi Android Device Ke Liye App Develop Kar Sakte Hai. Android Studio Google Ka Official Android Development Tool Hai.Jise Ham Bilkul Free Use Kar Sakte Hai. 
Android Studio Dusre IDE Se Best Tool Hai, Jisme Ham Drag And Drop Karke Bhi Layout desgin Kar Sakte Hai.

Android Studio Install कैसे करे?-:

Android Studio Window,  Mac, और Linux Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध  है। लेकिन Android Studio Install करने के लिए Operating System के हिसाब से Configuration Match  होना जरुरी है। तो सबसे पहले अपने PC/लैपटॉप के Operating System के हिसाब से Configrution चेक करे-

1. Window Operating System के लिये-:

    • Window 7/8/10 (32bit-64bit) 
    • 3 GB RAM Minimum, 8 GB RAM Recommended
    • 2 GB of available disk space minimum,
    • 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
    • 1280 x 800 minimum screen resolution

    2. MAC Operating System के लिये-:

      • MAC OS X-10.10 - 10.12 
      • 3 GB RAM Minimum, 8 GB RAM Recommended
      • 2 GB of available disk space minimum,
      • 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
      • 1280 x 800 minimum screen resolution

      3. Linux Operating System के लिये-:

      • GNOME or KDE desktop
      • Tested on Ubuntu® 14.04 LTS, Trusty Tahr 
      • GNU C Library 2.19 Or Later
      • 3 GB RAM minimum, 8 GB RAM Recommended
      • 2 GB Of Available Disk Space Minimum,
      • 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB For Android SDK And Emulator System Image)
      • 1280 x 800 Minimum Screen Resolution
      अगर आपका सिस्टम ऊपर दिए कॉन्फ़िगरेशन को मैच करता है तो अब आप एंड्राइड स्टूडियो डाउनलोड कर सकते है।
      नोट-: एंड्राइड एप्लीकेशन को  जावा भाषा में बनाया जाता है इसलिए एंड्राइड स्टूडियो को चलाने से पहले JDK ( Java Development Kit ) को Install करना जरुरी है।

      >>>JDK Ko Install Karne Ke Liye Yeh Article Read Kare.<<<
      Android Studio को Install करने के लिए निचे दिये स्टेप्स को फॉलो करे  -:

      1.सबसे पहले एंड्राइड स्टूडियो को डाउनलोड करने के लिए >>यहाँ पर क्लिक करे <<

      अब आप अपने सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से सेटअप को डाउनलोड कर ले।
      2.एंड्राइड स्टूडियो डाउनलोड होने के बाद अपने सिस्टम में उस फोल्डर को ओपन करे जहा पर सेटअप डाउनलोड किया है। फोल्डर खोलने के बाद सेटअप को ओपन करे। सेटअप ओपन करने के बाद एक नई विंडो बॉक्स ओपन होगा- 
      Android Studio Kaise Install Kare?

      3.इसमें आपको Next के  बटन पर क्लिक करना है-

      Android Studio Kaise Install Kare?
      4.इसमें आपको Android SDK और Android Vertule Device पर टिक करना है 
      5.अब आपको Next Button पर क्लिक करना अब आपके सामने Licence Agreement का पेज ओपन होगा पढ़ सकते है। इसके बाद -
      Android Studio Kaise Install Kare?
      6.Terms And Condition पढ़ने के बाद आपको I Agree के बटन पर क्लिक करना है
      Android Studio Kaise Install Kare?
      7.अब आपके सामने Configuration सेटिंग का पेज ओपन होता है यहाँ पर  Android Studio और  SDK की लोकेशन बदल सकते है लेकिन आप यहाँ पर ऐसे ही रहने दे और  Next पर क्लिक कर दे।
      Android Studio Kaise Install Kare?
      8.अब आप Install पर क्लिक करे।
      Android Studio Kaise Install Kare?
      9.Install पर क्लिक के बाद एंड्राइड स्टूडियो और  SDK के Components की Installing शुरू हो जाएगी इसमें थोड़ा टाइम लगेगा Installing पुरा होने के बाद ऊपर की तरफ Setup was Complete Successfully
      लिख कर आ जायेगा इसके बाद- 
      10.Installing पुरा होने के बाद Next का बटन हाईलाइट हो जायगा अब इस पर क्लिक करना है।
      Android Studio Kaise Install Kare?
      Android Studio Kaise Install Kare?
      11.इस पेज पर Start Android Studio पर टिक रहने दे और अब आप Finish पर क्लिक कर दे आपके सिस्टम में अब एंड्राइड स्टूडियो Install हो गया है।
      12.Android Studio Install होने के बाद एंड्राइड स्टूडियो खुल हो जायेगा अब आप  Start a new Android Project पर क्लिक करके अपना प्रोजेक्ट बना सकते है। 

        आशा करता हूँ आपको एंड्राइड स्टूडियो इनस्टॉल करना आ गया होगा आपको अगर इस आर्टिकल में कही कुछ समझ नहीं आ रहा है या एंड्राइड स्टूडियो इनस्टॉल करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया  अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

        कोई टिप्पणी नहीं:

        एक टिप्पणी भेजें