Breaking

बुधवार, 6 मई 2020

Facebook क्या है? Facebook id कैसे बनाते है?

आज हम बात करेंगे Facebook क्या है और Facebook पर ID कैसे बनाते है आज के टाइम में ज्यादातर लोगो का Facebook पर अकाउंट है अगर आप भी फेसबुक पर ID बनाना चाहते है तो  इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
Facebook Account Kaise Banaye?

Facebook क्या है?

फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल नेटवर्क साइट है।  जिससे हम लोगो के साथ जुड़े रहते है। फेसबुक से हम अपने दोस्तों के साथ अपनी फिल्लिंग् फोटो  शेयर कर सकते है उनके साथ Massage में बात कर सकते है। अगर आप का कोई बिज़नेस है और उसे आप प्रमोट करना चाहते है। तो Facebook एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने प्रोडक्ट को शेयर करके आप यहाँ से अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है Facebook एक फ्री सर्विस है इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते है। और इस पर ID बनाना भी बहुत आसान है।    

Facebook पर Id कैसे बनाये?

* सबसे पहले आप www.facebook.com पर जाये
Facebook ID/Account Kaise Banaye?
आपके सामने इस तरह से पेज खुलेगा अब आप  इस मार्क किये फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
1.यहाँ अपना नाम भरे।
2.यहाँ पर अपना Surname भरे।
3.यहाँ पर अपनी Email Id भरे।(अगर आपके पास ईमेल नहीं है तो आप अपना मोबाइल नंबर भरे।)
4.यहाँ आपको Email id फिर से भरनी है जो आपने पहले लिखी है।
5. यहाँ आप अपना पासवर्ड भरे जिससे आप  फेसबुक लॉगिन करना चाहते है।
(पासवर्ड 8 वर्ड का होना चाहिये।)
6.इसमें आपको जन्मतिथि भरनी है।
7.इसमें अपने Gender पर क्लिक करे।
8. अपनी सभी जानकारी भरने के बाद Create Account पर क्लिक कर दे। अब आपके Email id पर एक Mail आयी होगी जिस में एक Confirm Link दिया होगा उस Link पर क्लिक करे वो आपको फेसबुक अकाउंट पर ले जायगा और अब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है अब आप यहाँ लॉगिन कर सकते है। 
नोट:-अगर आप Email की जगह पर मोबाइल नंबर भरते है तो आपको मोबाइल पर Otp प्राप्त होगा उसे डाल कर आपको Verify करना है और आपका अकाउंट बन जायेगा।       
नोट:-अगर आप मोबाइल से फेसबुक अकाउंट बना रहे हो।तो आपके फ़ोन में इस तरह से पेज खुलेगा-
Facebook ID/Account Kaise Banaye?

इसमें आपको मार्क बाले ऑप्शन Create Account पर क्लिक करना है  फिर आपके सामने फॉर्म खुल कर आ जायेगा उसमे अपनी जानकारी भरनी है ऊपर दिए स्टेप ही फॉलो करना है और आप का अकाउंट बन जायेगा
अगर आपको फेसबुक अकाउंट बनाने में कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट करें आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर लिखे और शेयर करना न भूले। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें