Breaking

शुक्रवार, 22 मई 2020

स्पीकर क्या है?स्पीकर कितने प्रकार के होते है?

स्पीकर एक एक्सटर्नल उपकरण है। जिसका इस्तेमाल साउंड/ऑडियो को सुनने के लिए क्या जाता है। स्पीकर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को ऑडियो सिंग्नल में बदलने का काम करता है। स्पीकर अलग अलग आकार और फ्रीक्वेंसी के आते है। स्पीकर की काम करने की झमता 3 चीजों पर निर्भर होती है।-
  • Frequency
  • THD(Total Harmonic Distortion)
  • Watts
Speaker Kitne Type Ke Hote Hai?inHindi

Frequency:-

यह साउंड की रेंज को नापता है। स्पीकर की आवाज कम या ज्यादा फ्रीक्वेंसी पर निर्भर होती है।

THD (Total Harmonic Distortion ):-

यह एम्पलीफायर दुवारा दिए गए सिंग्नल में से आवाज की डिस्टॉरशन को नापता है।आवाज की डिस्टॉरशन THD पर निर्भर होती है।

Watts:-

यह विस्तारण की झमता को मापता है। स्पीकर एम्पलीफिकेशन वाट्स पर निर्भर होती है।

Speaker कितने प्रकार के होते है?:-

स्पीकर फ्रीक्वेंसी और वाट्स के आधार पर काफी तरह के मिल जायेंगे लेकिन इन्हे इस्तेमाल करने के आधार पर ४ तरह से विभाजित किया गया है।-
  • PC Speaker
  • Multi-Channel Speaker
  • Standard Speaker
  • USB Speaker

PC Speaker:-

यह आकार में छोटे होते है।और इनका इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में ज्यादातर किया जाता है इसलिए इन्हे PC स्पीकर कहते है। ये कंप्यूटर में हैडफ़ोन जैक के माध्यम से जोड़े जाते है।

Multi-Channel Speaker:-

इन स्पीकर को हम वूफर के नाम से भी जानते है। क्युकी इसमें स्पीकर के साथ एक सवूफर होता है।इनकी ऑडियो क्वालिटी अच्छी होती है। इसमें अलग अलग तरह के जैसे-2.1, 4.1, 5.1 स्पीकर आते है। जिसमे 2-5 स्पीकर और  1 वूफर होता है। मतलब 2.1 Multi-Channel स्पीकर में 2 स्पीकर और एक वूफर होता है।

Standard Speaker:-

इन्हे ज्यादातर एक लकड़ी/प्लास्टिक के बॉक्स(कॉलम) में 2 स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है। यह स्पीकर अलग अलग आकार और फ्रीक्वेंसी में आते है। यह ज्यादातर ऑफिस और DJ इत्यादि में इस्तेमाल किये जाते है।

USB Speaker:-

इन स्पीकर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप से USB से जोड़ा जाता है।इनकी आवाज़ क्वालिटी अच्छी होती है।और यह साइज में भी काफी छोटे होते है। इन्हे आप PC/लैपटॉप स्पीकर भी कह सकते है। यह PC स्पीकर का अपडेटेड ही है जिनमे Voice क्वालिटी को Developed किया गया है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें