Breaking

सोमवार, 11 मई 2020

Modam क्या है? और कितने प्रकार के होते है?

Modem का प्रयोग कंप्यूटर को Telephone या Cable से डाटा भेजने के लिए किया जाता हैं। Modem  दों शब्दों Modulator के “MO” और Demodulator के “Dem” से मिलकर बना है, यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है
Computer modem kya hai ? In Hindi

जो एनालॉग और डिजिटल डेटा के बीच वास्तविक समय में दो-तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है। यह कंप्यूटर या राउटर को Broadband नेटवर्क से जोड़ता है।मोडम 4 प्रकार के होते है जो की निचे दिये गये है-
1.Fax मॉडेम-

Fax modem Kya Hai ? In Hindi

फैक्स मॉडेम के उपयोग द्वारा आप अपने कंप्यूटर से फैक्स भेज सकते हैं और  अन्य कंप्यूटर्स से फैक्स प्राप्त भी कर सकते हैं| इसके द्वारा आप अन्य फैक्स मॉडेम या मशीनों से फैक्स की गई सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं इसका एक लाभ यह है कि आप उचित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके फैक्स द्वारा प्राप्त सूचनाओं को फाइल्स में बदल कर Edit कर सकते हैं ।

2.एक्सटर्नल मॉडेम-

External Modem Kya Hai? in Hindi

 External Modam एक बॉक्स होता है, जो आधुनिक circuitry को कंप्यूटर सिस्टम के बाहर रखता है यह कंप्यूटर सिस्टम से एक सीरियल पोर्ट, यूनिवर्सल सीरियल बस या फायरवायर पोर्ट द्वारा जुड़ा होता है और एक टेलीफोन से स्टैंडर्ड टेलीफोन जैक द्वारा जुड़ा होता है ।

3.Internal मॉडेम-

internal modem kya hai?

Internal Modem एक सर्किट बोर्ड है, जो कंप्यूटर सिस्टम के एक्सपेंशन स्लॉट में लगा होता है इंटरनल मॉडेम से एक लाभ है कि यह डेक्सटॉप पर स्थान नहीं घेरता है । आजकल मॉडेम पर्सनल कंप्यूटर कार्ड्स के रूप में आते हैं इस प्रकार के मॉडेम वायरलेस या मोबाइल फोनों के साथ उपयोग होते हैं तथा वायरस लेस ट्रांसमिशन को उपलब्ध कराते हैं।

4.Removal मॉडेम-

Removal Modem Kya Hai? in Hindi

रिमूवेबल मोडेम लैपटॉप/कंप्यूटर  PCMCIA स्लॉट के साथ प्रयोग किया जाता है और जरूरत के अनुसार इसे जोड़ा या हटाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें