आज हम बात करेंगे Gmail पर अकाउंट कैसे बनाते है Gmail एक गूगल की फ्री सर्विस है और आपको Gmail पर अकाउंट बनाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता। आप जानते है
Gmail अकाउंट की हमे हर जगह जरूरत पड़ती जैसे-जॉब सेक्टर बैंक, कोई फॉर्म भरते समय। या आप एंड्राइड फ़ोन उपयोगकर्ता है तब भी आपके पास Gmail id होना जरुरी है।तो आइये जानते जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाये।
Gmail अकाउंट की हमे हर जगह जरूरत पड़ती जैसे-जॉब सेक्टर बैंक, कोई फॉर्म भरते समय। या आप एंड्राइड फ़ोन उपयोगकर्ता है तब भी आपके पास Gmail id होना जरुरी है।तो आइये जानते जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाये।
Gmail पर ID कैसे बनाये?
~सबसे पहले आप गूगल में Gmail लिखकर सर्च करे। फिर Gmail की साइट को ओपन करे।
1. Create Account पर क्लिक करे उसके बाद इस तरह से एक फॉर्म पेज खुलेगा।
1.इसमें आपको अपना नाम भरना है।
2.इसमें आप अपना Surname भरे।
3.यहाँ पर अपना Username डालना है User Name ऐसा डालना है जो पहले से Gamil पर ना हो अगर आपने User Name डाला है -Example@gmail.com अगर ये पहले से रजिस्टर है तो User Name वाला बॉक्स रेड हो जायेगा और आपको Suggest में निचे कुछ User Name आयेगे।आप उसमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है या फिर कोई और अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है जैसे Example123@gmail.com Example की जगह पर आप अपना नाम या और कुछ लिखना है।
4.इसमें आपको अपना Gmail का पासवर्ड डालना है जिससे आप Gmail लॉगिन करना चाहते है। पासवर्ड कम से कम 8 वर्ड का होना चाहिये और पासवर्ड स्ट्रांग चुनने के लिए अल्फाबेट & नंबर& # इन तीनो का उपयोग करे। मोबाइल नंबर जन्मतिथि इत्यादि पासवर्ड ना बनाये।
5. Confirm password इसमें आपको फिर से वही पासवर्ड भरना है जो आपने 4 नंबर बॉक्स में डाला है।
6.इसमें अपनी जन्मतिथि डालनी है।
7.इसमें आपको Gender सेलेक्ट करना है। Male या Female इत्यादि।
8.इसमें अपने देश का फ़ोन नंबर Code सेलेक्ट करना है जैसे इंडिया का +91 है।
9.इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है।
10.इसे आप खाली रहने दे। अगर आपके पास कोई और Email पहले से है तो आप उसे यहाँ पर भर सकते है।
11.इसमें आपको अपना देश सेलेक्ट करना है।
फॉर्म पूरा भरने के बाद एक बार अपनी डिटेल्स चेक कर ले कही कुछ गलती तो नहीं है उसके बाद Continue पर क्लिक करे अब एक नया पेज ओपन होगा।और आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन Code आयेगा। उस कोड डालने के बाद Submit पर क्लिक करना है अब एक नया पेज जो खुलेगा उस पर Welcome Massage होगा और तुम्हारा Email Address फिर यहाँ पर Continue पर क्लिक करे।अब आप Gmail में लॉगिन हो जायगे। अब आपका Gmail अकाउंट बनकर तैयार हो गया है। और आप इसे Sign out करके फिर से Sign in कर सकते है।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर लिखे और आप इंटरनेट से जुड़ा कोई भी सवाल हमें कमेंट में पूछ सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें