आज के समय में फेसबुक एक बहुत ही प्रसिद्ध सोशल साइट है। जिसके माध्यम से हम अपने रिश्तेदार,फैमिली, दोस्तों और लोगो के साथ जुड़े रहते है। अगर आपका कोई कारोबार है तो आप फेसबुक पेज बना कर फेसबुक पर अपने कारोबार को प्रोमोट भी करते है। आज के समय में ज्यादातर लोगो का फेसबुक पर अकाउंट है। तो आज की इस पोस्ट में हम फेसबुक अकाउंट की कुछ सिक्योरिटीज के बारे में बात करेंगे की हम अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरच्छित कर सकते है जिस से की आप का अकाउंट आसानी से Hack न हो।
Facebook Id को हैक होने से कैसे बचाये?:-
फेसबुक अकाउंट हैक होने का सबसे बड़ा कारण कमजोर पासवर्ड का होना ही होता है तो हम आगे जानेगे की एक स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाते है और कुछ सेटिंग के बारे में जिनसे आप अपने Facebook Id को सुरक्षित रख पायेंगे।:-
आप जभी अपना पासवर्ड बनाते है तो आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिये कभी भी आप अपनी कोई भी ऐसी डिटेल्स से पासवर्ड को ना बनाये जो की पब्लिक्ली हो जैसे- अपना मोबाइल नंबर ,जन्मतिथि या नाम इत्यादि। क्युकी हैकर्स को इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा करना बहुत आसान होता है हैकर्स ही नहीं आपके दोस्त& रिलेटिव्स बगेरा भी मजाक में इस टाइप के पासवर्ड को अंदाज करके आपकी Id का इस्तेमाल कर सकते है।
1. पासवर्ड Save नहीं करे। :-
जब हम फेसबुक पर लॉगिन करते है तो आपने देखा होगा कि वहाँ पर पासवर्ड Save का ऑप्शन आता है अगर आप इस पर क्लिक करते है तो इसका मतलब है जब तक आप लॉगआउट नहीं करेंगे। आप की ID खुली रहेगी। तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल आपको सिर्फ अपने खुद के कम्पुटर/लैपटॉप में ही करे। अगर आप अपनी Fb Id अपने किसी दोस्त या रिलेटिव्स के कंप्यूटर में या Net Cafe पर चला रहे है तो आपको पासवर्ड Save ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना है और याद से आपको अपनी Id को मैनुअल भी लॉगआउट करना है।
2.
अपने पासवर्ड को मजबूत बनाये।:-आप जभी अपना पासवर्ड बनाते है तो आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिये कभी भी आप अपनी कोई भी ऐसी डिटेल्स से पासवर्ड को ना बनाये जो की पब्लिक्ली हो जैसे- अपना मोबाइल नंबर ,जन्मतिथि या नाम इत्यादि। क्युकी हैकर्स को इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा करना बहुत आसान होता है हैकर्स ही नहीं आपके दोस्त& रिलेटिव्स बगेरा भी मजाक में इस टाइप के पासवर्ड को अंदाज करके आपकी Id का इस्तेमाल कर सकते है।
मजबुत पासवर्ड कैसे बनाये?:-
- सबसे पहले तो आपको कुछ अल्फबेटिक वर्ड लेने है वो कुछ भी हो सकते है जिसे आप आसानी से याद रख सके जैसे की:- Tig
- उसके बाद आपको कुछ स्पेशल वर्ड भी रखने है जैसे की:-@#$%&-! इसमें से आप कोई भी एक या एक से अधिक अपने हिसाब से वर्ड रख सकते है
- उसके बाद आपको कुछ न्यूमेरिकल वर्ड भी रखने है जैसे की :-874836
3. लॉगिन अलर्ट Enable कैसे करे :-
फेसबुक का लॉगिन अलर्ट का ऑप्शन हमारे Fb अकाउंट सेक्युरिटी के लिए बहुत ही काम का है जिसे इनेबल करने से हमें FB अकाउंट की Unauthorized लॉगिन नोटिफिकेशन में अलर्ट दुवारा पता चल जाती है..- सबसे पहले अपने Fb अकाउंट को लॉगिन करके सेटिंग के ऑप्शन में जाना है।
- उसके बाद बहा पर आपको security and login पर क्लिक करना है।
- उसके बाद सिक्योरिटी और लॉगिन में आपको Get alerts about unrecognized login में Edit पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको यहाँ पर ३ ऑप्शन मिलेंगे। आपको यहाँ पर जैसा की ऊपर चित्र में दिया है देखकर Get Notification और email login alert
अब आपका लॉगिन अलर्ट Enable हो गया है जब भी आपकी फब ईद किसी New Device में लॉगिन होगी तो आपको Mail में और Facebook App & Messenger
में Notification आयेगा।
- लॉगिन अलर्ट काम कैसे करता है :-
जब भी आपका फेसबुक अकाउंट कही लॉगिन होता है। तो आपके फ़ोन में लॉगिन हुयी फेसबुक Id या मैसेंजर में नोटिफिकेशन मिलता है और साथ में आपकी Mail पर भी आपको Notify किया जाता है। मान लीजिये आप अपने फ़ोन में FB एप्लीकेशन या मैसेंजर में फेसबुक उपयोग कर रहे है और अब आपकी ID को कोई हैक करके या आपका कोई फॅमिली मेम्बर आपकी ID को किसी दूसरे डिवाइस या PC में लॉगिन करता है तो आपको आपके फ़ोन में Fb App और मैसेंजर के अंदर आपको एक नोटिफिकेशन मिल जायेगा जिस पर आप क्लिक करके एक्शन भी ले सकते है।
जैसा की ऊपर आपको फोटो में दिख रहा है लॉगिन अलर्ट नोटिफिकेशन इस तरह से दिखेगा।
4.Two Factor Authentication को कैसे ऑन करे:-
अगर आप Two Factor Authentication ऑन करते है तो जब भी आप अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो आपको Qr Code स्कैन करना होगा या Otp डालना होगा। इस फीचर्स में आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे एक Qr Code का और एक Text Massage का आप इसमें से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है।- अपने Facebook अकाउंट को लॉगिन करके सेटिंग में जाना है फिर Securities or login में जाये।
- उसके बाद Use Two Factor Authentication में आपको Edit पर क्लिक करना है।
- उसके बाद इसमें आपको 2 Method मिलेंगे एक Qr Code का और दूसरा Text Massage का इसमें से आप कोई भी उपयोग कर सकते है वैसे Text Massage का ऑप्शन आसान है तो आपको यहाँ पर use text massage (SMS) पर क्लिक करना है
- उसके बाद यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर दिखेगा जो आपने अपने Fb में जोड़ रखा है अगर आप दूसरे नंबर पर Massage चाहते है तो यहाँ Add का भी ऑप्शन होगा। आप नये नंबर को भी Add कर सकते है उसके बाद Continue पर क्लिक करना है फिर आपसे यहाँ आपका पासवर्ड मागेगा आपको अपना फेसबुक लॉगिन पासवर्ड डालना है और Submit कर देना है.अब आप जब भी अपना अकाउंट लॉगिन करेंगे आपसे एक Otp मांगा जायेगा जो की आपके रजिस्टर नंबर पर प्राप्त होगा। उसके बिना आपका अकाउंट लॉगिन नहीं होगा तो यह अपने अकाउंट को सुरक्षित करने का बहुत अच्छा ऑप्शन है।
5. सिर्फ काम के App को ही परमिशन Allow करे।:-
Facebook Id में एक ऑप्शन App का भी होता है जिससे हम अपने Facebook Id को किसी भी App या गेम से जोड़ सकते है। आपने देखा होगा की कुछ Application में फेसबुक लॉगिन का भी ऑप्शन आता है अगर हम फेसबुक लॉगिन का उपयोग करके के किसी भी App को लोगिन करते है तो वहाँ पर आपसे कुछ परमिशन के लिए बोलता है और इसी फेसबुक App फीचर्स की वजह से हमारे Id को App से जोड़ दिया जाता है तो आपको सिर्फ भरोसेमंद App को ही फेसबुक से लॉगिन Authentication देनी है। बिना उपयोग के App या नयीं App को Facebook से कनेक्ट ना करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें