अगर आप एंड्राइड मोबाइल फ़ोन यूजर है तो कभी ना कभी आपके फ़ोन से नंबर डिलीट हुये होंगे। या आपका फ़ोन ख़राब हो जाये या फिर चोरी हो जाये अब अगर ऐसे में आपका Contact Backup नहीं बना है तो आपको बहुत सारे परेशानी होती है हम इतने सारे रिलेटिव्स फ्रेंड्स के Contact नंबर खो देते है। जिन्हे फिर से लेने में काफी समय लग जाता है। एक दूसरे से मांगना पड़ता है और कभी न कभी कुछ महत्वपूर्ण Contact जल्दी से हमें नहीं मिल पाते है। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की अपने फ़ोन के नंबर को गूगल में सुरक्षित कैसे करे। और बैकअप रिस्टोर कैसे करते है जिस से हमें फ्यूचर में किसी भी वजह से Contact Delete की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।
1.Manual Contact Backup:- इसके लिये हमें अपने मोबाइल फ़ोन में कांटेक्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद App में सेटिंग पर क्लिक करना है उसमे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Import/Export Contacts इस पर क्लिक करना है उसके बाद इसमें आपको Export to Device पर क्लिक करके सभी कांटेक्ट की एक। .Csv कांटेक्ट फाइल बना सकते है जो आपके फ़ोन के स्टोरेज में Save होगी उसे फिर आप मैनुअली कही भाई Save कर सकते है। और गूगल पर भी अपलोड कर सकते है।
2.Automatic Contact Backup:-Automatic Backup उपयोगकर्ता के लिये Advance है इसके लिए हमें अपने फ़ोन की Main सेटिंग को ओपन करना है।
Google Contacts में Backup लेने के फायदे क्या क्या है?:-
- अगर आपका फ़ोन किसी भी वजह से ख़राब हो जाता है या चोरी हो जाता है या आपके फ़ोन नंबर किसी वजह से Delete हो जाते है तो आपके Contacts Lose नहीं होंगे आप इन्हे फिर से गूगल ID से रिस्टोर कर सकते है।
- अगर आपने दूसरा फ़ोन लिया है तो आपको उसमे एक एक कर के नंबर Save करने की जरूत नहीं होगी।सिर्फ आपको अपनी Gmail Id को लॉगिन करके उसमे नंबर को रिस्टोर कर सकते है।
- आज की इस बढ़ती टेक्नोलॉजी दुनिया में हम पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे है।सब कुछ इतना आसान होता जा रहा है। जिसकी वजह से हमारी मेमोरी कैपेसिटी भी काम हो रही है। जिस कारण हमें कॉन्टेक्ट्स याद नहीं होते सिर्फ हम फ़ोन में Save के ऊपर ही निर्भर होते है अब अगर आपका फ़ोन अचानक से कही खो जाये या स्विच ऑफ हो जाये और आपको किसी के फ़ोन नंबर की जरूरत हो तो उस समय में हम किसी के भी मोबाइल में यहाँ कंप्यूटर पर Google Contact को खोल करके कांटेक्ट नंबर निकाल सकते है।
Google Contact Kaise Dekhte Hai:-
Google Contacts को देखने के लिए आप अपने फ़ोन में कॉन्टेक्ट्स एप्लीकेशन को ओपन करे फिर कांटेक्ट App के अंदर सेटिंग में जाये फिर Display to Contact का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और वहाँ पर गूगल ID पर क्लिक कर दे।(Setting⇨Display to Contact⇨Google)
अब अगर आप नये स्मार्ट फ़ोन उपयोगकर्ता है या आपने कोई नये ब्रांड का फ़ोन लिया है। जिसमे आप सेटिंग को ओपन नहीं कर पा रहे है क्युकी मोबाइल फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस ब्रांड और मॉडल के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। जिसे हमें शुरू में चलाने में परेशानी आती है। या आप को कंप्यूटर में Contact देखने है उसके लिये सबसे पहले तो आपकी Gmail फ़ोन या कंप्यूटर ब्राउज़र में लॉगिन होनी चाहिये। उसके बाद मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में निचे दिये लिंक को ओपन करना है।-
उसके बाद जैसे ऊपर चित्र में दिया है इस तरह से लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से आप नाम से नंबर को सर्च कर सकते है और अपने सभी नंबर को भी देख सकते है, की कितने नंबर का बैकअप बना हुआ है। अगर आपकी यहाँ कॉन्टेक्ट्स लिस्ट ओपन नहीं होती है तो इसका मतलब आप के फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का कोई बैकअप नहीं है आप अपने Contacts का Google Contacts पर बैकअप ले सकते है।
Contacts का Google पर बैकअप कैसे ले?:-
हम पहले ही बात कर चुके है की फ़ोन Contact का बैकअप लेना क्यूँ जरुरी है फ़ोन कांटेक्ट का गूगल पर कांटेक्ट लेने के 3 तरीके है जिनके बारे में हम यहाँ पर जानेगे-1.Manual Contact Backup:- इसके लिये हमें अपने मोबाइल फ़ोन में कांटेक्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद App में सेटिंग पर क्लिक करना है उसमे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Import/Export Contacts इस पर क्लिक करना है उसके बाद इसमें आपको Export to Device पर क्लिक करके सभी कांटेक्ट की एक। .Csv कांटेक्ट फाइल बना सकते है जो आपके फ़ोन के स्टोरेज में Save होगी उसे फिर आप मैनुअली कही भाई Save कर सकते है। और गूगल पर भी अपलोड कर सकते है।
2.Automatic Contact Backup:-Automatic Backup उपयोगकर्ता के लिये Advance है इसके लिए हमें अपने फ़ोन की Main सेटिंग को ओपन करना है।
- सेटिंग को ओपन करने के बाद Additional Settings या Advance Setting में जाना है यह नाम आपके फ़ोन ब्रांड और यूजर इंटरफेस के हिसाब से दोनों में से कोई भी हो सकता है या इसकी जगह पर More का ऑप्शन भी हो सकता है उसे ओपन करना है।
- उसके बाद आपको यहाँ पर Backup And Reset का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसे ओपन करना है।
- Backup and Reset में आपको Back Up My Data को ऑन करना है और अगर आप अपने फ़ोन में एक से ज्यादा Email चला रहे है तो Backup Account में अपनी ईमेल को सेलेक्ट करना है जिस पर आप बैकअप बनाना चाहते है। अब आपका Automatic Backup ऑन हो चूका है। आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है इसमें रोज़ आपके Contacts का बैकअप खुद से अपडेट होता रहेगा। जब भी आपका नेट ऑन होगा।
- फ़ोन सेटिंग्स में आपको Google में जाना है।Google की जगह पर आपके फ़ोन में Account का ऑप्शन भी हो सकता है इसे ओपन करके अपने जीमेल पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Backup पर क्लिक करना है अगर आपको बैकअप का ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है तो अपने फ़ोन में सेटिंग के अंदर ऊपर सर्च के ऑप्शन में सर्च करके भी डायरेक्ट इसे ओपन कर सकते है।
- अब यहाँ पर आपको Backup to Google Drive को ऑन कर देना है। अब आपका आटोमेटिक बैकअप ऑन हो चूका है।
3.Browser Duwara Backup Kaise Le:-यह एक Manual बैकअप ही होता है मैन्युअल में हमने जाना था की Contacts की .CSV File कैसे बनाते है। लेकिन वहाँ पर .CSv file आपके Storage में Save होती है गूगल पर नहीं होती है तो उस .Csv फाइल को हम मैन्युअल यहाँ Browser में गूगल कॉन्टेक्ट्स पर अपलोड कर सकते है।
- सबसे पहले फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे। उसमे आपका गूगल अकाउंट लॉगिन होना चाहिये उसके बाद आपको यहाँ पर निचे दिये URL को ओपन करना है अगर आपका गूगल अकाउंट पहले से ओपन नहीं था तो यहाँ पर सिग्न इन का ऑप्शन आयेगा अपनी Gmail id और पासवर्ड डालकर गूगल अकाउंट को ओपन कर लेना है।
- contacts.google.com
- यहाँ पर आपको Menu Icon पर क्लिक करना है उसके बाद आपको import पर क्लिक करना है।
- Import पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी। आपको यहाँ पर सेलेक्ट फाइल पर क्लिक करके अपने फ़ोन स्टोरेज से .कस्व फाइल को सेलेक्ट करना और इम्पोर्ट पर क्लिक कर देना अब आपका बैकअप Google Contacts पर सेव हो चूका इसे आप कभी भी Import कर सकते है।
Contact का Backup Restore कैसे करे?:-
हमने ऊपर जाना था की कॉन्टेक्ट्स का मैन्युअल और ऑटो बैकअप कैसे लेते है।अब बात आती है कांटेक्ट को रिस्टोर कैसे करे तो फ्रेंड्स बैकअप रिस्टोर के भी बैकअप की तरह ही ऑप्शन है आप कांटेक्ट को मैन्युअल ऑटो रिस्टोर कर सकते है तह चलिये जानते है कांटेक्ट को रिस्टोर कैसे करना है-
1.Manual Contact Restore:-इसके लिए हमें बैकअप की तरह ही अपने मोबाइल फ़ोन में कांटेक्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद एप्लीकेशन में Setting पर क्लिक करना है उसमे आपको एक ऑप्शन मिलेगा Import/Export Contact का इस पर क्लिक करना है उसके बाद यहाँ पर Import from Storage पर क्लिक करना है और अपने स्टोरेज से .Csv File को सेलेक्ट करना है जो आपने बैकअप लेके बनाई हुई है आपके कांटेक्ट रिस्टोर हो जायेंगे।
2.Automatic Contact Restore:-आटोमेटिक कांटेक्ट रिस्टोर करने के लिए हमें आटोमेटिक बैकअप की तरह ही स्टेप्स को फॉलो करना है :-
- सबसे पहले अपने फ़ोन की Main Setting में जाना है।
- सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको Additional Settings या Advance Setting में जाना है यह नाम आपके फ़ोन ब्रांड और यूजर इंटरफेस के हिसाब से दोनों में से कोई भी हो या इसकी जगह पर More का ऑप्शन भी हो सकता है सकता उसे ओपन करना है।
- Backup and Reset में आपको Automatic Restore को On कर देना है।अब आपका Google Contacts से आटोमेटिक सारे Contact आपके फ़ोन में रिस्टोर हो जायेंगे इसके लिए आपका नेट ऑन जरुरी है।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Browser को ओपन करना है उसके बाद आपको यहाँ पर निचे दिये URL को ओपन करना है और अपने गूगल अकाउंट को Sign In करना है।
- यहाँ पर आपको Menu Icon पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Export पर क्लिक करना है।
- Export पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपने Contacts को सेलेक्ट करना है कितने Contacts का बैकअप बनाना चाहते है उसके बाद Google Csv पर टिक करना है अगर आप iPhone (iOS) के लिये .Csv फाइल बना रहे है तो आपको vCard पर क्लिक करना है उसके बाद Export पर क्लिक करके फाइल को फ़ोन स्टोरेज में Save कर देना है और उसके बाद इस Csv फाइल को आप मैन्युअल रिस्टोर को फॉलो करके उसके जरिये फ़ोन में रिस्टोर कर सकते है।
फ़ोन Contacts को Google पर Save कैसे करे?:-
फ़ोन Contact को गूगल पर Save करने के लिये जब आप फ़ोन में Create New Contact करते हो तो वहाँ पर एक लोकेशन स्टोरेज का ऑप्शन आता है जहाँ पहले से फ़ोन स्टोरेज सेलेक्ट होता है।
आपको इस Storage Location में फ़ोन स्टोरेज की जगह पर अपना Google Account सेलेक्ट कर दे।उसके बाद Contact Number को Save करे अब आपका Contact नंबर Google पर Save हो चूका है वैसे तो अगर आपने Contact Auto Backup को ऑन किया हुआ है तो इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ती है। कंप्यूटर से गूगल पर कांटेक्ट सेव कैसे करे- अगर आप कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे है और आपको किसी का फ़ोन नंबर Save करना है बिना मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल किये।तो उसके लिए आपको ब्राउज़र को ओपन करना है इस Method को आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी प्रयोग कर सकते है तो सबसे पहले ब्राउज़र में निचे दिये URL को ओपन करे।-
- अब यहाँ पर अपने गूगल अकाउंट से Sign In करे।अगर आपका गूगल अकाउंट पहले से Sign In है। तब सीधे आपके सामने Google Contact का होम पेज ओपन हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको Create Contact पर क्लिक करना है फिर Create a Contact पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने यहाँ पर एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको नाम, फ़ोन नंबर, भर कर Save पर क्लिक कर देना है। अब आपका कांटेक्ट गूगल पर Save हो गया है अब अगर आपके फ़ोन में ऑटो रिस्टोर ऑन होगा। तब यह फ़ोन नंबर आटोमेटिक आपके फ़ोन में भी रिस्टोर हो जायेगा।
इस पोस्ट में हमने Contact के बैकअप एंड रिस्टोर के सभी Method को जाना है इनमे से आपको जो आसान लगे उस Method का प्रयोग सकते है। अगर फिर भी आपको इस से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो कृपिया अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें