हेलो फ्रेंड्स आज कल लोगो का सवाल है की GST क्या है के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े वैसे तो फ्रेंड्स काफी सारे कंट्री में GST लागु है काफी हद्द तक GST के रूल्स सभी कंट्री में एक जैसे ही है।लेकिन यह आर्टिकल मैंने इंडिया GST रूल्स के लिए लिखा है।
GST क्या है?-:
GST (Good Service Tax) सभी लगने वाले टैक्स जैसे- VAT,State टैक्स सर्विस टैक्स etc etc. को हटाकर लगाया गया एक टैक्स है.इंडिया में GST का प्लान सन 1999 में इंडिया के पूर्व प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और GST मॉडल बनाने के लिए एक कमेटी बनायीं और GST को तभी से डिज़ाइन करना सुरु कर दिया गया GST को कुछ कारन की बजह से पहले लागु नहीं किया जा सका।1 जुलाई सन 2017 को इंडिया के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी दुवारा इंडिया में GST सुरु किया गया।
GST के फायदे क्या है?-:
GST के अंतर्गत कुछ सामान महंगे तो काफी हद तक सामान सस्ते भी हो जायेंगे जिसका कुछ फायदा आम जनता को भी होगा। GST से पहले हम कोई भी सामान लेते थे तो हमें वैट टैक्स सर्विस टैक्स स्टेट टैक्स 25-35% तक टैक्स लगा कर हमें वो सामान मिलता था,GST के तहत अगर हम यह सामान खरीदते है तो यह सारे टैक्स हटाकर सिर्फ एक टैक्स GST देना होग कोई आदमी बिना GST के सामान लेता था तो उसे सभी टैक्स मिलकर 25-35% तक जयादा सामान के पैसे देने होते थे। जो काफी सारे टैक्स होने की वजह से जगह जगह बटकर Proper Government तक जमा नहीं हो पाता था अगर वही सामान गस्त लगाकर लिया जाये तो सभी टैक्स हटाकर 25-35% की जगह सिर्फ एक टैक्स देना होगा GST जो 5%-28% तक फिक्स्ड है जिसमे ज्यादातर टैक्स 18% है. जिस से काफी हद्द तक सामान में कुछ फायदा खरीदार को होगा, और एक निर्धारित टैक्स होने की वजह से गवर्नमेंट तक भी प्रॉपर जमा होगा। जिस से काफी हद्द तक देश की आर्थिक स्तिथि ठीक होगी और देश विकाश करेगा।
किन सामान पर GST 0% लगेगा?-:
गेहूं, चावल, खुले अनाज,
आटा, मैदा, बेसन, समाचार पत्र-पत्रिकाएं, मैप, एटलस, ग्लोब, हैंडलूम,
मिट्टी के बर्तन, खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार, बीज, बिना ब्रांड के
ऑर्गेनिक खाद,, दूध, दही, लस्सी, खुला पनीर, अंडे, मीट-मछली, शहद,
ताजी फल-सब्जियां, प्रसाद, नमक, सेंधा/काला नमक, कुमकुम, बिंदी, सिंदूर,
चूड़ियां, पान के पत्ते, गर्भनिरोधक, स्टांप पेपर, कोर्ट के कागजात, डाक
विभाग के पोस्टकार्ड/लिफाफे, किताबें, स्लेट-पेंसिल, चॉक, आदि !
किन पर GST 5% लगेगा?-:
पैकेट अनाज, पैकेट आटा, पैकेट शहद,
चीनी, चाय, कॉफी, मिठाइयां,बच्चों के मिल्क फूड, रस्क, पिज्जा ब्रेड,
टोस्ट ब्रेड, पेस्ट्री मिक्स, प्रोसेस्ड/फ्रोजन फल-सब्जियां, पैकिंग वाला
पनीर, ड्राई फिश, न्यूजप्रिंट, राशन का केरोसिन, रसोई गैस, झाडू, क्रीम,
मसाले, जूस, साबूदाना, जड़ी-बूटी, लौंग, दालचीनी, जायफल, जीवन रक्षक दवाएं,
स्टेंट, ब्लड वैक्सीन, हेपेटाइटिस डायग्नोसिस किट, ड्रग फॉर्मूलेशन, क्रच,
व्हीलचेयर, ट्रायसाइकिल, लाइफबोट, हैंडपंप और उसके पार्ट्स, सोलर वाटर
हीटर, खाद्य तेल, स्किम्ड मिल्क पाउडर, ईंट, मिट्टी के
टाइल्स, साइकिल-रिक्शा के टायर, कोयला, लिग्नाइट, कोक, कोल गैस, आदि !
किन पर GST 12% लगेगा?-:
नमकीन,
भुजिया, बटर ऑयल, घी, ड्राई फ्रूट, फ्रूट और वेजिटेबल जूस, सोया मिल्क जूस
और दूध युक्त ड्रिंक्स,मोबाइल फोन, पेंसिल शार्पनर, छुरी, कॉयर मैट्रेस,
एलईडी लाइट, किचन और टॉयलेट के सेरेमिक आइटम, स्टील, तांबे और एल्यूमीनियम
के बर्तन, इलेक्ट्रिक वाहन, साइकिल और पार्ट्स, खेल के सामान, खिलौने वाली
साइकिल, कार और स्कूटर, प्रोसेस्ड/फ्रोजन मीट-मछली, अगरबत्ती, कैंडल,
आयुर्वेदिक-यूनानी-सिद्धा-होम्यो दवाएं, गॉज, बैंडेज, प्लास्टर, ऑर्थोपेडिक
उपकरण, टूथ पाउडर, सिलाई मशीन और इसकी सुई, बायो गैस, एक्सरसाइज बुक,
क्राफ्ट पेपर, पेपर बॉक्स, बच्चों की ड्रॉइंग और कलर बुक, प्रिंटेड कार्ड,
चश्मे का लेंस, आदि !
किन पर GST 18% लगेगा?-:
हेयर
ऑयल, साबुन, टूथपेस्ट, पेस्ट्री, केक, जैम-जेली, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड,
शुगर कन्फेक्शनरी, फूड मिक्स, कॉयर मैट्रेस, कॉटन पिलो, रजिस्टर, अकाउंट
बुक, नोटबुक, इरेजर, फाउंटेन पेन, नैपकिन, टिश्यू पेपर, टॉयलेट पेपर,
कैमरा, स्पीकर, प्लास्टिक प्रोडक्ट, सॉफ्ट ड्रिंक्स कंसेंट्रेट, डायबेटिक
फूड, निकोटिन गम, मिनरल वॉटर, हेयर ऑयल, साबुन, टूथपेस्ट, कीटनाशक,
रिफ्रैक्टरी सीमेंट, बायोडीजल, प्लास्टिक के ट्यूब, पाइप और घरेलू सामान,
सेरेमिक-पोर्सिलेन-चाइना से बनी घरेलू चीजें, इलेक्ट्रिक मोटर और जेनरेटर,
ऑप्टिकल फाइबर,आदि !
किन पर GST 28% लगेगा?-:
कस्टर्ड
पाउडर, चॉकलेट, परफ्यूम, शैंपू, ब्यूटी या मेकअप के सामान, डियोड्रेंट,
हेयर डाइ/क्रीम, पाउडर, इलेक्ट्रिक हीटर, इलेक्ट्रिक हॉट प्लेट, प्रिंटर,
फोटो कॉपी और फैक्स मशीन, लेदर प्रोडक्ट, विग, घड़ियां, वीडियो गेम कंसोल,
सीमेंट, पेंट-वार्निश, पुट्टी, प्लाई बोर्ड, मार्बल/ग्रेनाइट (ब्लॉक नहीं),
प्लास्टर, माइका, स्टील पाइप, टाइल्स और सेरामिक्स प्रोडक्ट, प्लास्टिक की
फ्लोर कवरिंग और बाथ फिटिंग्स, कार-बस-ट्रक के ट्यूब-टायर, लैंप, लाइट
फिटिंग्स, स्किन केयर प्रोडक्ट, सनस्क्रीन लोशन,
मैनिक्योर/पैडीक्योर प्रोडक्ट, शेविंग क्रीम, रेजर, आफ्टरशेव, लिक्विड सोप,
डिटरजेंट, एल्युमीनियम फ्वायल, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर आदि !
GST से होने वाले नुकसान क्या है?-:
गस्त को लेकर सभी लोगो के दिमाग में तरह-तरह के सवाल है GST लगने से हमें कितना नुकसान है etc etc. तो फ्रेंड्स गस्त से आम जनता पर कोई बड़ा प्रभाब नहीं पड़ा है आम जनता पहले भी काफी सारे Indirect टैक्स का भुगतान करती थी अब आम जनता को उन सभी की जगह एक टैक्स GST देना होता है जो पारदर्शी है। GST का कोई भी नुकसन नहीं है इसे देश और जनता के हित के लिये ही प्लान किया गया है।
GST का Registration कैसे करे?-:
जिसके बिज़नेस की साल इनकम मिनिमम 20 लाख है उन्हें रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है. उत्तरी राज्यों जैसे उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश etc etc. में GST लिमिट 10 लाख है.गस्त रजिस्ट्रेशन आप Online करा सकते है।
आपको GST की Website www.gst.gov.in पर जाना है और अपने बिज़नेस रेलेटेड स्कैन कॉपी लगाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिनका पहले से वैट टैक्स स्टेट टैक्स में रजिस्ट्रेशन है उन्हें सिर्फ Migration करना पड़ेगा।दोस्तों काफी सारी ऐसी कंपनी है जो की CA सर्विस प्रोवाइड करती है आप उनसे या किसी CA वकील से इसका रजिस्ट्रशन करा सकते है।
आशा करता हूँ आपको काफी हद्द तक गस्त के बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज शेयर करना ना भूले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें