Breaking

शनिवार, 2 मई 2020

Important Google URL List और उपयोग हिंदी में।

Google जिसके नाम से इंटरनेट की पहचान होती है , जबकि गूगल एक सर्च इंजन है जो की हमें इंटरनेट सर्फिंग में मदद करता है आज की इस पोस्ट में हम गूगल के कुछ इम्पोर्टेन्ट सर्विस और उसके यूआरएल के बारे में जानेगे 
Google ke important Url aur unke upyog. jane hindi me

Important URL List  और उनके उपयोग:-

अगर आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है या इंटरनेट सर्फिंग करते है तो आपको गूगल की कुछ Important सर्विस के बारे में पता होना बहुत जरुरी है तो चलिए जानते है कुछ यूआरएल के बारे में और उनका क्या उपयोग क़्या  है
1.Contacts:-अगर आप एंड्राइड यूजर कभी तो यह यूआरएल आपके बहुत काम कभी आप जो भी कॉन्टेक्ट्स नंबर अपने गूगल अकाउंट पर सेव करते कभी और आपका फ़ोन रिसेट हो जाता कभी तो आप यहाँ से डायरेक्ट कांटेक्ट इम्पोर्ट कर सकते कभी और बैकअप भी बना सकते इस यूआरएल से आप गूगल पर Save Contacts को दूसरे फ़ोन या लैपटॉप में अपनी Google Id लॉगिन करके देख सकते फ्रैंड्स कभी कभी ऐसा होता है की हम अपना फ़ोन चेंज करके New मॉडल या New ब्रांड लेते है और उसका यूजर इंटरफेस चेंज होने की बजह से हमें कांटेक्ट अप्प की सेटिंग में प्रॉब्लम आती है कहा से इम्पोर्ट करे कहा से एक्सपोर्ट करे तो इस लिंक दुवारा आप आसानी से  अपने कॉन्टेक्ट्स को मैनेज कर सकते है 
URL:- contacts.google.com

2. Google Password Manager:- जब भी आप एंड्राइड फ़ोन या गूगल Chrome में किसी भी Gmail को लॉगिन करते है तो बहा पर पासवर्ड Save का ऑप्शन आता है जिसे हम सेव कर सकते है ताकि हमें बार बार पासवर्ड डालने की जरुरत न पड़े हमारे जो यह पासवर्ड सेव होते उसे गूगल स्मार्ट लॉक कहा जाता है. इन्हे हम आसानी से अपनी Gmail लॉगिन करके एक्सेस कर सकते है मान लीजिये आपने काफी सारे साइट के पासवर्ड सेव किये है और आपको किसी साइट का पासवर्ड जानना है तो सिंपल आपको गूगल पासवर्ड मैनेजर के यूआरएल पर जाना है और अपनी Gmail से लॉगिन करना है बहा पर Save पासवर्ड साइट के नाम शो होने लगेंगे आपको साइट पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको पासवर्ड दिखने लगेगा उसे आप यहाँ से कॉपी भी कर सकते है 

3. Sign Up Without Gmail:- गूगल की आप सभी सर्विसेज को सिंगल एक Gmail Id से उपयोग कर पाते है अब अगर आपका अकाउंट Gmail पर नहीं है और आप कोई ओर Email उपयोग करते है जैसे Yahoo या कोई personal डोमेन तो आप इस URL से Sign Up करके गूगल की सभी Services का  उपयोग कर सकते है  इसके लिए आपको Sign Up Without Gmail पर क्लीक करके अपना नाम ,और  Email पासवर्ड डाल कर Sign Up कर लेना है।

4.Google Account Security :-यहाँ पर आप अपने गूगल अकाउंट को Secure कर सकते है ताकी आपका अकाउंट Hack ना  हो वैसे तो Google की खुद ही काफी स्ट्रांग सिक्योरिटी है पर यहाँ पर आप अपने गूगल अकाउंट की २-स्टेप वेरिफिकेशन करके अपने अकाउंट सिक्योरिटी को बड़ा सकते है , यहाँ पर आप अपने Google अकाउंट की सभी एक्टिविटी को चेक कर सकते है की आपका अकाउंट किस किस सर्विस में उपयोग हो रहा है और कहा कहा लॉगिन है आप उसे यहाँ से Remotely लॉगआउट भी कर सकते है 

5.Find My Device :- अगर आप एक Android User है तो इसकी मदद से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को ट्रैक कर सकते हो , अगर आपका फ़ोन खो गया है तो आप इसके मदद से रिंग करा सकते हो लॉक कर सकते हो और डाटा Erase भी कर सकते हो साथ में ही खोये हुए फ़ोन का F.I.R. करने के लिए IMEI भी देख सकते हो

6.My Activity:- आप अपने एंड्राइड फ़ोन में या Google Chrome में जो भी एक्टिविटी करते है गूगल उस पर नज़र रखता है आप My Activity URL पर क्लिक करके अपनी सभी हिस्ट्री यहाँ पर देख सकते है आपने क्या क्या उपयोग किया  है यू तुबे में क्या सर्च क्या है गूगल क्रोम में क्या उपयोग किया है  आपको यहाँ पर आपकी Activity का सारा डाटा मिल जायेगा नीचे दिए २ URL कॉमन है इसके लिए आप निचे दिए २ URL में से कोई भी उपयोग कर सकते है  

7.YouTube History:- आपने YouTube में कोन कोन से वीडियो देखी है क्या क्या  सर्च किया  है और कमेंट, Like, हिस्ट्री देखने के लिए इस URL का उपयोग कर सकते है
URL:- www.youtube.com/feed/history

8. Google Map Timeline :-अगर आप Android User है या iOS में गूगल मैप उपयोग करते है तो Google Map आपके लोकेशन पर नज़र रखता है इस URL दुवारा अपनी आल टाइम लोकेशन हिस्ट्री चेक कर सकते है आप यहाँ डेट वाइज भी हिस्ट्री चेक कर सकते है की किस डेट में आपकी लोकेशन क्या थी। 

9.Download Google All Services Data:- Google की इतनी भी सर्विसेज है यहाँ से आप सभी का डाटा एक साथ डाउनलोड करके सेव कर सकते है। 

10.Google Inactive Account Manager:- अगर आप अपने गूगल अकाउंट की डिलीट टाइमिंग रखना चाहते तो आप यहाँ से रख सकते है जैसे अगर आप ये सर्विस स्टार्ट करते है और उसमे टाइमिंग 3 Months की सेलेक्ट करते है और फिर अपने गूगल अकाउंट को 3 महिने तक उपयोग नहीं करते है तो आपको एक अलर्ट Massage मिलेगा उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा इसमें आप मैक्सिमम 10 Person तक Add कर सकते है और उन्हें Google के किसी भी डाटा या आल डाटा देने की परमिशन दे सकते है इस से इन केस आपके साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है और आप Google अकाउंट उपयोग नहीं कर पाते है तो अकाउंट डिलीट होने से पहले ऐड किये गए पर्सन के पास एक मेल जाएगा और वहाँ पर्सन आपके मेल का डाटा ले सकता है जिस डाटा की आपने परमिशन दी होगी उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा। 


11.Google Translate:- गूगल ट्रांसलेट एक भाषा बदलने की सर्विस है जिसकी मदद से आप कोई भी भाषा किसी भी भाषा में बदल सकते है यहाँ से आप किसी Word को वेरीफाई कर सकते की वो कोन सी भाषा का है। 
URL:- translate.google.com

12.Google URL Shortner:-URL Webpage का एक Address होता है अगर आपका URL Address काफी बड़ा है और उसे आप छोटा करके शेयर करना चाहते है तो आप इसकी मदद से आसानी से अपने यूआरएल को छोटा करके शेयर कर सकते है यहाँ छोटा किया यूआरएल शेयर करने के बाद आप उसे ट्रैक भी कर सकते है की कितनी बार आपके URLपर क्लिक किया गया है।
URL:- goo.gl
13. Google Key Word Alert:- अगर आप चाहते है आपके पसंद के टॉपिक या Word की कोई भी जानकारी इंटरनेट पर अपलोड हो तो उसकी अलर्ट मेल आप को मिल जाये तो आप अपना टॉपिक यहाँ कीवर्ड यहाँ जोड़ सकते है जैसे ही आपके कीवर्ड की कोई भी पोस्ट इंटरनेट पर डाली जाएगी तब आपको एक अलर्ट ईमेल से उसकी जानकारी प्राप्त हो जायगी। 
URL:-www.google.com/alerts

14.Google Fonts:-Google Fonts में आपको काफी सारे Fonts मिल जायेगे जिन्हे आप आसानी से अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या कही भी उपयोग  कर सकते है। 
URL:- fonts.google.com

15.Google Developers:-अगर आप एक एंड्राइड अप्प डेवेलपर्स है तो ये लिंक आपके लिए बहुत ही उपयोगी है यहाँ पर काफी सारे डेवलपर के टूल्स दिए हुए जिन्हे आप उपयोग कर सकते है। 
URL:- developers.google.com/products

16.Google Ads Setting:- अगर आप स्मार्ट फ़ोन यूजर है और इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपके फ़ोन में बिच बिच में एड्स दिखते होंगे  जिसमे कुछ आपकी न पसंद के एड्स भी दिखने लगते है यह Ads शो होने के २ सोर्स होते है एक तो Google Auto Show करता है और दूसरा हम इटरनेट सर्फिंग टाइम जिस वेबसाइट को एड्स Allow कर देते है तो आप गूगल एड्स सेटिंग की मदद से एड्स केटेगरी को सेट कर सकते और यहाँ से आप साइट वाइज एड्स को भी ऑफ कर सकते है आपको सिंपल गूगल एड्स सेटिंग के यूआरएल को ओपन करना है यहाँ पर आपको उन साइट के नाम मिलेंगे जिन्हे आपने एड्स के लिए अल्लोव कर रखा है और साथ में कुछ Category भी होगी जो गूगल दुवारा बनायीं गयी है तो साइट वाइज एड्स को रिमूव करने के लिए आपको उस साइट पर क्लिक करना है जिसके एड्स आप बंद करना चाहते है उसके बाद आपको बहा पर टर्न ऑफ पर क्लिक करना है ऐसे ही आप जिस केटेगरी के Ads नहीं चाहते है उस पर क्लिक करके Turn Off कर सकते है। 
URL:- www.google.com/settings/ads

17.Google Photos:-अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप गूगल फोटोज के बारे में तो जानते ही होंगे गूगल फोटोज में हम अपने फोटोज को Google में Save कर सकते है आप यहाँ Private और Public दोनों टाइप की एल्बम बना सकते है। 

URL:- photos.google.com/

आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे अगर आपका इस से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें