कंप्यूटर में कुछ भी लिखते है वो सब ASCII कोड में ही लिखा जाता है। कंप्यूटर यूजर डिजिट्स लेटर्स के लिए बाइनरी सिस्टम पर आधारित कोड बिल्ड करके कंप्यूटर को प्रसारित करते है।लेकिन उसके कोड उसी के दुवारा प्रोग्राम्स और आदेश पर लागू होते है। जानकारी के इनपुट आउटपुट सुबिधा के लिए अमेरिका दुवारा एक स्टैण्डर्ड कोड को बनाया गया इसी स्टैण्डर्ड कोड को ASCII कोड कहते है। इस कोड में हर एक डिजिट लेटर्स और नंबर्स को 8 बिट से प्रकट किया गया। इन 8 बिट में सिर्फ 0 और 1 नंबर का उपयोग हुआ है।हर एक ASCII कोड 8 बाइट से बनता है।
ASCII कोड का पूरा नाम क्या है?:-
ASCII कोड का पूरा नाम American Standard Code For information Interchange है। इस कोड को अमेरिका में बनाया गया, इसलिए इसका नाम अमेरिका शब्द से शुरू होता है।
Bit और Byte क्या होता है?:-
बिट बाइनरी डिजिट है जो की कंप्यूटर डाटा में सबसे छोटी यूनिट है। बाइट बिट से कई गुना बड़ा होता है। 8 Bit से 1 Byte बनता है।और 8 Byte से 1 ASCII कोड बनता है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें