जब भी हम टाइपिंग करते है अनजाने में हमसे टाइपिंग मिस्टेक हो ही जाती है अगर गलत टाइपिंग पर हमारी नज़र पड़ जाये तो ठीक कर देते है वरना ज्यादातार वर्ड गलत ही रह जाते है या इंग्लिश की बात करे तो जैसे ही हम गलत टाइपिंग करते है तो उसके निचे रेड लाइन आ जाती है जिसे हम राइट क्लिक करके ठीक कर लेते है।
अगर बात करे हम हिंगलिश भाषा की जो इंग्लिश और हिंदी को मिक्स करके बनी है। जिसे हम Massage भाषा भी कहते है उसमे इतना आसानी से हम गलत वर्ड को सही नहीं कर पाते है आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की की जब हम हिंगलिश टाइप करे तो दूसरी भाषा तरह हिंगलिश में भी इनकरेक्ट स्पेलिंग के निचे रेड लाइन दिखने लगे। जिससे गलती को आसानी से ठीक कर पाये। आपने देखा होगा की जब हम Google में गलत टाइप करते है तो गूगल स्पेलिंग को खुद ठीक करके सर्च में दिखा देता है तो हम आज इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने बाले है।
जैसा की आप ऊपर फोटो में देख सकते है। की मैंने गूगल में गलत स्पेलिंग में लिखा है।blog kese bnaye और गूगल ने उसे खुद से ठीक करके दिखा दिया है।blog Kaise Banaye, तो हम गूगल की जो यह ऑटो करेक्ट की टेक्नोलॉजी है उसे हम Google Chrome भी टाइपिंग के लिए ऑन कर सकते है। इसके लिए सिंपल निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है:-
अगर बात करे हम हिंगलिश भाषा की जो इंग्लिश और हिंदी को मिक्स करके बनी है। जिसे हम Massage भाषा भी कहते है उसमे इतना आसानी से हम गलत वर्ड को सही नहीं कर पाते है आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की की जब हम हिंगलिश टाइप करे तो दूसरी भाषा तरह हिंगलिश में भी इनकरेक्ट स्पेलिंग के निचे रेड लाइन दिखने लगे। जिससे गलती को आसानी से ठीक कर पाये। आपने देखा होगा की जब हम Google में गलत टाइप करते है तो गूगल स्पेलिंग को खुद ठीक करके सर्च में दिखा देता है तो हम आज इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करने बाले है।
जैसा की आप ऊपर फोटो में देख सकते है। की मैंने गूगल में गलत स्पेलिंग में लिखा है।blog kese bnaye और गूगल ने उसे खुद से ठीक करके दिखा दिया है।blog Kaise Banaye, तो हम गूगल की जो यह ऑटो करेक्ट की टेक्नोलॉजी है उसे हम Google Chrome भी टाइपिंग के लिए ऑन कर सकते है। इसके लिए सिंपल निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में जाकर ऊपर दिए 3 बिंदु पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना है।
- Setting में जाने के बाद आपको Language पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Spell Check को ऑन करके Enhanced spell check पर टिक करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें