अगर आप स्मार्ट फ़ोन उपयोग करते है। तो अक्सर प्रॉब्लम आती है की हम कभी कभी पैटर्न या पिन लॉक लगा के भूल जाते है इसके लिए हमें शॉप या सर्विस सेंटर पर चक्कर लगाने पड़ते है पर दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको Pattern /पिन लॉक तोड़ने की ट्रिक बताने बाला हूँ।
जिस से आप बिना शॉप पर जाये खुद से अपना पासवर्ड हटा सकते हो अगर आप अपना लॉक लगा कर भूल गये हो तो चलिये जानते है बिना सॉफ्टवेयर के लॉक कैसेव हटाना है।
1.सबसे पहले अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे।
2.फिर आप अपने मोबाइल के ऑन/ऑफ बटन और आवाज बढ़ाने बाले बटन दोनों को एक साथ दबाके रखे। अब आपके फ़ोन में एक विंडो ओपन होगी। अब आवाज बढ़ने और कम करने वाले बटन की मदद से आप Data wipe factory/reset पर जाकर ऑन/ऑफ बटन दबा दे। अब आपको No Yes का ऑप्शन देगा आप वॉल्यूम बटन की मदद से Yes पर जाये और ऑन/ऑफ बटन को दबाये। अब आपको एंड्राइड चित्र दिखेगा कुछ देर बाद फिर से पहली विंडो खुलेगी। जिसमे आपको Reboot पर ऑन/ऑफ बटन को दबाना है अब आपका फ़ोन बूट हो जायेगा और लॉक भी हट जायेगा। अगर आपके मोबाइल में पावर और वॉल्यूम प्लस के दबाने से कुछ लिख कर नहीं आता है। तो पावर और वॉल्यूम कम करने वाले बटन को दबा के रखे इसमें आपको जो विंडोज खुलेगा उसमे क्लियर डाटा पल लिखा होगा उस पर वॉल्यूम बटन की सहायता से जाये और ऑन/ऑफ बटन /Home touch pad पर क्लिक करे उसके बाद तुम्हारा डाटा रिसेट हो जायेगा और फ़ोन को ऑन कर दे।
नोट यह ट्रिक नये एंड्राइड वर्शन में काम नहीं करती है उसके लिए आपको सॉफ्टवेयर करना होगा या पहले से जो फ़ोन में Gmail लॉगिन है वो वर्किंग में होनी चाहिये।
नोट यह ट्रिक नये एंड्राइड वर्शन में काम नहीं करती है उसके लिए आपको सॉफ्टवेयर करना होगा या पहले से जो फ़ोन में Gmail लॉगिन है वो वर्किंग में होनी चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें