एंड्राइड को जावा भाषा में बनाया जाता है। एंड्राइड को डेवेलोप करने और एप्लीकेशन बनाने के लिए जिन -जिन चीज की जरूरत पड़ती है जान ने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
1. Android SDK (Software Development Kit)-:
एंड्राइड SDK में वो सभी टूल्स होते है, जिनकी हमें एंड्राइड को डेवेलोप करने और एप्लीकेशन को Package करने में जरुरत होती है। एंड्राइड SDK में Sample Code और Development Tools, एंड्राइड डेवेलोप करने के लिए जरुरी Liberies होती है।
2. Gradle-:
Gradle
एक ओपन सोर्स बिल्ड ऑटोमेशन सिस्टम है. यह एप्लीकेशन को पैकेज करने में उपयोग होता है यह एक एडवांस बिल्ड टूल्स है। यह ANT, और Maven की अबधार्दाओं पर आधारित है। Gradle Direct Acyclic Graf (DAG) का प्रयोग करता है।
3. ADB (Android Debug Bridge)-:
ADB एक कमांड टूल्स है ADB से कंप्यूटर और Android डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है। जिस से हम अपनी एप्लीकेशन को किसी भी रियल या वर्चुअल डिवाइस पर रन करा सकते है।
4. Android Studio-:
यह एंड्राइड एप्लीकेशन डेवेलोप करने के लिए Official IDE है। एंड्राइड स्टूडियो से आप एक साथ कई फाइल्स बना सकते है। एंड्राइड स्टूडियो कोड टेम्पलेट्स प्रोवाइड करता है जिस से आप कॉमन फीचर्स एप्लीकेशन भी बना सकते है Android Studio की जगह पर आप Eclips IDE आईडीई भी चला सकते है लेकिन एप्लीकेशन डेवेलोप करने के लिए एंड्राइड स्टूडियो सबसे अच्छा टूल्स है।
5. JDK(Java Development Kit)-:
एंड्राइड को डेवेलोप करने के लिए जैसे जावा भाषा जरुरी है उसी तरह एंड्राइड डेवलपमेंट के टूल्स चलने के लिए JDK भी बहुत जरुरी है एंड्राइड स्टूडियो SDK इनस्टॉल करने से पहले हमें सिस्टम में JDK इनस्टॉल करना बहुत जरुरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें