Breaking

सोमवार, 11 मई 2020

Computer नेटवर्क क्या है?

कंप्यूटर नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क है जिसमे दो या दो से अधिक कंप्यूटर किसी केवल या वायरलेस के माध्यम से एक साथ जुड़े होते है कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है जैसे कंप्यूटरों का समूह जो आपस मे डेटा शेयर कर सकते है। बहुत सारे कंप्यूटर जो एक साथ जुड़े रहते है उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं हम ऐसे समझ सकते है कि इंटरनेट आज के समय मैं बहुत सारे लोग, कंपनी,फैक्ट्री ,बैंको ,स्कूल कॉलेज ये सब इंटरनेट के माध्यम से कहीं ना कंही एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। इसे ही कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क 3 प्रकार के होते है जो की निचे दिये गए है। -
Computer Network Kya Hai? Aur Kitne Prakar Ke hote hai ? in Hindi

1.लोकल एरिया नेटवर्क:- 

इसके अंतर्गत छोटे भौगोलिक क्षेत्र जैसे - घर, ऑफिस, का एक छोटा समूह या हवाई अड्डा आदि में कम्प्यूटर नेटवर्क है । LAN ईथरनेट तकनीकी पर आधारित है । इस नेटवर्क का आकार छोटा है, लेकिन डेटा संचारण की गति तीव्र होती है ।

2.वाइड एरिया नेटवर्क:- 

इस नेटवर्क में कम्प्यूटर आपस में Leased लाइन या स्विचड सर्किट के द्वारा जुड़े रहते हैं । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र देश, महादेश में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा उदाहरण है । भारत में CMC द्वारा विकसित Indonet वैन का उदाहरण है । बैंकों द्वारा प्रदत्त ATM सुविधा भी इसी नेटवर्क पर कार्य करती है।

3.मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क:- 

यह दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है । यह शहर की सीमाओं के भीतर स्थित कंप्यूटरों का नेटवर्क है । राउटर्स, स्विच और हब्स मिलकर एक MAN का निर्माण करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें