कंप्यूटर को ऑन/ऑफ करने की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है। यह कंप्यूटर के सबसे पहली प्रक्रिया होती हैं एक पर्सनल कंप्यूटर में सीपीयू के डब्बे में ऑन/ऑफ का बटन होता है जिसे हम दबाकर कंप्यूटर को बूट करते हैं।
बूटिंग 2 प्रकार के होते हैं-
- कोल्ड बूटिंग
- वार्म बूटिंग
1.कोल्ड बूटिंग- जब आप सीपीयू (CPU) का पावर बटन (Power button) या स्टार्ट बटन (Start Button) को दबाकर कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो इसे कोल्ड बूटिंग कहते है।
2.वार्म बूटिंग- कंप्यूटर के हैंग होने की स्थिति में की-बोर्ड के द्वारा Alt+Ctrl+Del दबाकर या फिर रिस्टार्ट बटन का उपयोग करके कंप्यूटर को बूट कराने की प्रकिया वार्म बूटिंग कहलाती या इसे रीबूट (Reboot) भी कहा जाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें