Breaking

बुधवार, 6 मई 2020

फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये?

अगर आप पैसा कमाने या अपने पर्सनल उपयोग के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है।तो आपके दिमाग में आता  होगा की वेबसाइट बनाने के लिए काफी टेक्निकल नॉलेज या पैसा चाहिये ऐसा बिलकुल नहीं है आज हम आपको बतायेगे फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है और वेबसाइट बनाना बिलकुल आसान है। 
Blog Kya Hai?in hindi
आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे की ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाते है ब्लॉगर गूगल की ही सर्विस है जिससे हम फ्री में वेबसाइट बना सकते है।अगर आप नये उपयोगकर्ता है। और अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो में आपको यही सलाह करुगा आप सबसे पहले ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाये जो की बहुत आसान है। जब आपको थोड़ी जानकारी हो जाये ब्लॉग के बारे में तब आप अपनी उसी वेबसाइट को वर्डप्रेस में  बदल सकते है ब्लॉगर पर वेबसाइट उपयोग करना बहुत ही आसान है नये यूजर के लिए ये बहुत ही अच्छा तरीका है  आपको वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले चाहिये जीमेल ईद अगर आपके पास जीमेल नहीं है तो आप सबसे पहले Gmail अकाउंट बना ले Gmail अकाउंट कैसे बनाये आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है। आपके पास Gmail अकाउंट पहले से है तो आप वेबसाइट बनाने के लिए मेरे स्टेप्स को फॉलो करे
> सबसे पहले आप www.blogger.com पर जाये।


Free me Blog/Website kaese banaye in hindi

1.Sign in पर क्लिक करे और फिर अपनी Gmail Id और पासवर्ड से Sign in करे फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।अगर आप नये यूजर है तो निचे का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे ऊपर कार्नर साइड में New Blog पर भी क्लिक कर सकते है। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-
Free me Blog/Website kaese banaye in hindi
1.यहाँ पर आप जो भी नाम अपनी वेबसाइट का रखना चाहते है उस नाम को भरे।
2.यहाँ पर अपने वेबसाइट का URL Address भरे। जैसे-Dard-e-dilkidastaan.blogspot.com आपके ब्लॉग का URL Address यूनिक होना चाहिए वो पहले से रजिस्टर ना हो और आपके वेबसाइट एड्रेस के लास्ट में .blogspot.com रहेगा क्युकी यह ब्लॉगर की फ्री सर्विस है। तो लास्ट में उसका Domain नाम रहेगा बाद में आप अपना खुद का Domain नाम लेकर आप इसे हटा भी सकते है। 
3.यहाँ पर कुछ फ्री टेम्पलेट्स है इनमे से आप अपने वेबसाइट के लिए कोई भी टेम्पलेट सेट कर सकते है।
4.अब आप Create blog पर क्लिक करे अब आपका ब्लॉग बन गया है और अब आप इसे ब्राउज़र में अपने वेबसाइट URL Address से सर्च कर सकते है। ब्लॉग बनने के बाद अगला पेज इस तरह खुलेगा-
Free me Blog/Website kaese banaye in hindi
1.अपनी पोस्ट लिखने के लिए New Post पर क्लिक करे फिर एक नया पेज खुलेगा।-Free me Blog/Website kaese banaye in hindi
1.यहाँ पर अपनी पोस्ट का Title भरे। 
2.यहाँ पर अपनी पोस्ट लिखे। आप जिस बारे में भी शेयर करना चाहते है वो आपको यहाँ पर लिखना है।
3. उसके बाद Publish पर क्लिक करे अब आपकी पोस्ट Publish हो गयी है. 
दोस्तों आपको वेबसाइट बनाने में या इससे सम्बंधित कोई भी परेशानी  है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपिया अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें