Facebook पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाये यह तो आपने सुना ही होगा जैसे की YouTube पर अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके लोग पैसा कमाते है ऐसे ही हम फेसबुक वीडियो को मोनेटाइज कर सकते है और पैसा कमा सकते है.तो आज की इस पोस्ट में हम उसी के बारे में जानेगे की अपनी फेसबुक वीडियो को मोनेटाइज कैसे करते है फेसबुक पर आप अपने पेज के वीडियो को मोनेटाइज करके Ads Break दुवारा पैसे कमा पायेंगे। तो चलिये इस के बारे में डिटेल्स में जानते है।
Ad Breaks क्या है?
जब फेसबुक पर कोई वीडियो चलाते है।तो बीच बीच में कुछ सेकंड का Ads दिखता है इसे ही Ads Break कहते है ये Ads वीडियो को मोनेटाइज करने के बाद दिखना शुरू होता है जिससे हमें पैसे मिलते है।
फेसबुक Ad Break योग्यता क्या है ?
अगर आप अपने फेसबुक वीडियो को मोनेटाइज करना चहाते है। तो सबसे पहले आपको Facebook की कुछ Requirement को पूरा करना होगा जो की निचे दी हुई है:-
आपका फेसबुक पर पेज होना चाहिये। आप Facebook Page की वीडियो को ही मोनेटाइज कर सकते है डायरेक्ट प्रोफाइल पर अपलोड वीडियो मोनेटाइज नहीं कर सकते।
आपका फेसबुक पर पेज होना चाहिये। आप Facebook Page की वीडियो को ही मोनेटाइज कर सकते है डायरेक्ट प्रोफाइल पर अपलोड वीडियो मोनेटाइज नहीं कर सकते।
- आपके फेसबुक पेज के कम से कम 10,000 Like/Followers होना जरुरी है।
- आपके फेसबुक पेज पर फ्रेंडली कंटेंट होना जरुरी है कोई भी illegal कंटेंट नहीं होना चाहिये।
- पेज Country और Language Support भी होना चाहये।
- आपकी उम्र 18 साल से जयादा होनी चाहिये।
- फेसबुक पेज पर की वीडियो को कम से कम 30 हजार बार देखा गया हो। अगर आपकी वीडियो 3 मिनट्स की है तो उस वीडियो को काम से काम 1 मिनट तक देखने वाले लोग ही 30 हजार व्यूज में गिने जायेगे।साथ ही ये व्यूज लिमिट 60 दिन के अंदर पूरी होनी चाहये।
Facebook Video को Monetize कैसे करे:-
- सबसे पहले आपको फेसबुक की Creator Studio वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको यहाँ पर फेसबुक Id पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।
- यहाँ पर आपको Monetisation पर क्लिक करना है।
- उसके बाद यहाँ पर आपको अपना पेज सेलेक्ट करना है अब अगर आपका पेज मोनेटाइज के लिये Eligible होगा तो यहाँ पर आपको Apply का ऑप्शन दिखेगा। सिंपल आपको Apply पर क्लिक करना है।और उसके बाद आपकी वीडियो मोनेटाइज हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें