Breaking

शुक्रवार, 22 मई 2020

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?

हार्डवेयर कंप्यूटर को आकर देता है इसके बिना कंप्यूटर पूरा नहीं होता। आप इस तरह भी समझ सकते है कि कंप्यूटर के जिन पार्ट्स को देख और छू सकते है उसे हार्डवेयर कहते है। सरल भाषा  में कहे तो कंप्यूटर से जुड़े सभी फिजिकल पार्ट्स जिनकी मदद से कंप्यूटर को ऑपरेट करते है उसे हार्डवेयर कहा जाता है। उदाहरण:-

  • कीबोर्ड(Keyboard)
  • माउस(Mouse)
  • मॉनिटर(Moniter)
  • प्रिंटर(Printer)
  • सी.पी.यु.(CPU)
  • वेबकैम(Webcam)
Computer Hardware Kitne Prakar Ke Hote Hai? in Hindi

हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है?:-

हार्डवेयर को २ भागों में बाँटा गया है।-

  • इनपुट हार्डवेयर (Input Hardware)
  • आउटपुट हार्डवेयर (Output Hardware)

Input हार्डवेयर क्या है?:-

जिन हार्डवेयर उपकरणो से कंप्यूटर को इनपुट दी जाती है। वह इनपुट हार्डवेयर श्रेणी में आते है। इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े।

Output हार्डवेयर क्या है?:-

जिन हार्डवेयर उपकरणो से कंप्यूटर डाटा को आउटपुट करता है। वह हार्डवेयर उपकरण आउटपुट श्रेणी में आते है। इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करके पढ़े।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें