प्रिंटर कितने प्रकार के होते है?:-
प्रिंटर को टेक्नोलॉजी और काम के आधार पर कई वर्ग में बाँटा जा सकता है। लेकिन प्रिंटर को मुख्य २ प्रकार में बाँटा गया है।-- इम्पैक्ट प्रिंटर(Impact Printer)
- नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर(Non-Impact Printer)
Impact प्रिंटर कोन से होते है?:-
इन प्रिंटर का इस्तेमाल पेपर पर लेटर्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। इसमें लेटर्स को प्रिंट करने के लिए इंक भरी रिबन पर लेटर्स को मारा जाता है तब लेटर्स पेपर पर प्रिंट होते है। यह प्रिंटर टाइप राइटर के जैसे वर्क करता है। यह प्रिंटर आवाज बहुत ज्यादा करते है। इनकी प्रिंटिंग लागत कम होती है। इम्पेक्ट प्रिंटर को भी २ भागो में विभाजित किया गया है:-
- Character Printer
- Line Printer
Character Printer:-यह प्रिंटर एक बार में सिर्फ एक लेटर को ही प्रिंट कर सकता है। Character प्रिंटर से हम सिर्फ लेटर्स को प्रिंट कर सकते है, इस से ग्राफ़िक को प्रिंट नहीं किया जा सकता।Character प्रिंटर भी २ तरह के होते है:-
- Dot Matrix Printer (DMP)
- Daisy Wheel Printer
Non-Impact प्रिंटर कोन से होते है?:-
यह प्रिंटर रिबन पर लेटर्स को नहीं मारता है,और आवाज भी नहीं करता है। इसलिए इसे नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर कहा जाता है। इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। इन प्रिंटर से आप लेटर ग्राफ़िक दोनों को प्रिंट कर सकते है। इनके प्रिंट करने की लागत इम्पैक्ट प्रिंटर से ज्यादा होती है लेकिन इनकी क्वालिटी उतनी ही ज्यादा अच्छी होती है।नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर को भी २ वर्गों में विभाजित किया गया है।:-
- Laser Printer(लेज़र प्रिंटर)
- Inkjet Printer(इंकजेट प्रिंटर)
Laser Printer:-यह प्रिंटर फोटोस्टेट मशीन की तकनीक पर काम करते है। इनकी प्रिंटिंग की क्वालिटी काफी अच्छी होती है।और यह लेज़र Rays के दुवारा पेपर पर प्रिंट करते है।
Inkjet Printer:-यह प्रिंटर रिबन Less होते है। इन प्रिंटर में रिबन की जगह पर कार्ट्रिज का इस्तेमाल किया जाता है।इसमें हम कलर ग्राफ़िक लेटर्स को क्वालिटी के साथ प्रिंट कर सकते है।आज कल इंकजेट प्रिंटर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
अन्य प्रिंटर के प्रकार:-
- Electromagnetic Printer(इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर)
- Electrostatic Printer(इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर)
- Thermal Printer(थर्मल प्रिंटर)
- Multi Printer(मल्टी-प्रिंटर)
1.Electromagnetic Printer:- इन प्रिंटर की प्रिंट करने की स्पीड बहुत ही तेज़ होती है, साथ में प्रिंट की क्वालिटी भी अच्छी होती है यह 20 लाइन्स एक मिनट्स में प्रिंट कर सकते है।
2.Electrostatic Printer:- इस प्रिंटर का इस्तेमाल बड़े पेपर पर प्रिंट करने के लिए किया जाता है। इनकी स्पीड और गुणवत्ता दोनों ही अच्छी होती है इनका इस्तेमाल प्रिंटिंग प्रेस में होता है।
3.Thermal Printer:-थर्मल प्रिंटर काफी धीमे होते है और यह महंगे भी होते है। यह प्रिंटर ऊष्मा पर काम करते है। Heat से इंक को पिघलाकर प्रिंट करते है।
4.Thermal Printer:-यह प्रिंटर Multi Task प्रिंटिंग और स्कैनिंग करते है। यह स्कैनर और प्रिंटर का Combine होते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें