Breaking

गुरुवार, 21 मई 2020

हार्ड डिस्क क्या है? HDD के प्रकार।

हार्ड डिस्क या HDD कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी है। जिसका उपयोग हम डाटा को स्टोर करने के लिए करते है। सबसे पहले हार्ड डिस्क को IBM कंपनी दुवारा बनाया गया था, जिसका वजन 250 किलोग्राम था।और इसकी झमता बहुत कम 5Mb थी। बाद में हार्ड डिस्क में बहुत से बदलाब किये गए।  जिसकी झमता को बढ़ाया या और वजन में भी कमी की गयी। हार्ड डिस्क के अंदर एक राउंड डिस्क लगी होती जिसकी स्पीड के ऊपर डाटा Store स्पीड निर्भर होती है। हार्ड डिस्क को आरपीएम(RPM) में मापा जाता है।
Hard Disk ka kya work Hai ? in Hindi

हार्ड डिस्क कितने तरह की होती है?:-

हार्ड डिस्क को डाटा स्टोरेज झमता और स्टोर करने की स्पीड के आधार पर बाँटा गया है।
  • IDE (Intergrated Drive Electronics)- इन्हे ड्राइव इलेक्ट्रॉनिक्स और Parrallel Advance Technology Attachment Drive कहते है। यह एक समय में 8 Bit डाटा को Send कर सकती है।
  • SATA (Serial Advance Technology Attachment Drive)- यह एक सेकंड में 300Mb डाटा तक ट्रांसफर कर सकती है। इसमें सिर्फ एक ड्राइव को ही जोड़ सकते है।
  • SCSI (Small Computer System Interface Drive)- यह एक सेकंड में 640 MB डाटा तक ट्रांसफर कर सकती है। इसमें अधिकतम  16 ड्राइव जोड़े जा सकते है।
  • SAS (Serial Attached SCSI Drive)- इसमें एक सेकण्ड में ८०५ डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है। इसके Cable के साथ हम अधिकतम 128 ड्राइव को जोड़ सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें