एंड्राइड Basic-:
एंड्राइड एक गूगल का प्रोडक्ट है यह एक ओपन सोर्स Linux Based ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो ज्यादातर मोबाइल डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है जिन्हे स्मार्ट फोन भी कहते है आज के टाइम में एंड्राइड बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जो मोबाइल डिवाइस की पहचान बन चूका है। आज के समय में मैक्सिमम लोग एंड्राइड फोन चलाना पसंद करते है। मोबाइल लेते समय पहले हम लोग मोबाइल डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड सेलेक्ट करते है इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है की एंड्राइड ओपन सोर्स होने की वजह से इसमें फ्री Base एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते है जबकि विंडो फोन में मैक्सिमम सर्विस Paid Base होती है। एंड्राइड यूजर इंटरफ़ेस पर आधारित है जिसमे यूजर टच दुवारा बदलाब कर सकते है।
Android का इतिहास-:
सबसे पहले एंड्राइड का उपयोग डिजिटल कैमरा के ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिये किया गया था।जिसके बाद एंड्राइड का उपयोग मोबाइल में किया गया। कंपनी की शुरुआत अमेरिका के California में Palo Alto Nagar में वर्ष- 2003 में हुई थी। एंड्राइड कंपनी के फाउंडर Andy Rubin,& Rich Mainer,& Neek Siyrs, और Krish Huwait है। गूगल ने वर्ष 2005 में एंड्राइड कंपनी को खरीद लिया था पर गूगल ने 3 साल तक काम करने के बाद 2007 में अपना पहला एंड्राइड Version लांच किया। एंड्राइड की ऑफिसियल स्टार्टिंग सीन्स 2007 में हुई थी , जिसके बाद मोबाइल कंपनी की सपोर्ट से धीरे-धीरे एंड्राइड लोकप्रिय हो गया।
Android Logo-:
आप ने यह ऊपर दिया हरे रंग का Robot Logo मोबाइल फ़ोन या मोबाइल बॉक्स पर देखा होगा।यह रोबोट क्या है? तो फ्रेंड्स यह हरे रंग का Robot ही एंड्राइड का Logo होता है गूगल को सीन्स 2007 में यह Green Logo ग्राफ़िक डिज़ाइनर Erina Block ने बनाकर दिया था।
Android की विशेषताएं-:
एंड्राइड एक बहुत ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है। एंड्राइड के फीचर्स ही इसको दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से अच्छा बनाते है। इसके कुछ विशेषताएं निचे दी गयी है जिनकी वजह से एंड्राइड Best बना है-
- User Interface -एंड्राइड अधिकतर यूजर इंटरफ़ेस पर ही आधारित है।यह एक Interactive यूजर इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है।
- Media -एंड्राइड सभी मीडिया प्रारूपों को सहयोग करता है।
- Language -एंड्राइड Multiple भाषाओ को Support करता है।
- Connectivity -एंड्राइड Wifi,Hotspot और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है।
- Storage -एंड्राइड स्टोरेज प्रबंधन करने की परमिशन देता है। जिससे हम स्टोरेज को प्रबंध कर सकते है।
- Application -एंड्राइड में आप को काफी सारी एप्लीकेशन फ्री Base मिल जाती है जिन्हे आप अपनी पसंद से इनस्टॉल कर सकते हो।
Android कैसे बना है।-:
एंड्राइड कोई हार्डवेयर नहीं है। यह एक सॉफ्टवेयर एनवायरनमेंट है जो मोबाइल फ़ोन्स के लिये बनाया गया है। एंड्राइड काफी सारी चीजों से मिल कर बना है। जो नीचे दी गयी है।
- Linux Based OS -:Linux Kernal एक हार्डवेयर Abstraction लेयर प्रोवाइड करता है जिसकी वजह से आप अवेलेबल हार्डवेयर रिसोर्सेज का अपनी जरुरत के हिसाब से काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। एंड्राइड में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम Based के सभी Components C और C++ में डेवेलोप होती है।
- User Interface-: एंड्राइड में यूजर इंटरफ़ेस एंड्राइड के सुप्रसिद्ध का मुख्य फीचर्स है।
- Dalvik Virtual Machine-: Dalvik जावा वर्चुअल मशीन का बड़ा रूप है। एंड्राइड में सभी एप्लीकेशन जावा में बनायीं जाती है। पहले जावा कोड में लिखे प्रोग्राम को Byte कोड में बदला जाता है और फिर उसे डेस्क टूल द्वारा Dalvik रूप में बदल कर इस्तेमाल किया जाता है। एंड्राइड में एप्लीकेशन को चलाने के लिए सबसे मुख्य पार्ट्स Dalvik है।
- Libraries-:यह लोअर लेवल के सॉफ्टवेयर को मैनेज करता है जो डिवाइस की प्राइमरी स्पीड मेथड्स को कण्ट्रोल करते है। और जानकारी को अलग अलग (सॉर्ट) करने में SQL Database का प्रयोग Critical Components की तरह किया जाता है।
- Application-एंड्राइड की एप्लीकेशन जावा भाषा में डेवेलोप की जाती है।
- Frameworks -एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्लीकेशन के Development के लिए Frameworks प्रोवाइड किया है जिस से एप्लीकेशन में जरुरी Components को Update किया जा सके।
- Multimedia-:एंड्राइड में मल्टीमीडिया सपोर्ट के लिए Frameworks प्रोवाइड किया है जिसकी वजह से एंड्राइड में हर तरह के मीडिया को चला सकते है।
Android Version क्या है? -:
एंड्राइड के अभी तक 16 वर्शन उपलब्ध है।एंड्राइड का हर वर्शन एंड्राइड में कुछ विशेषताएँ बड़ा देता है। एंड्राइड के सभी वर्शन A, B, C, D...... की सीरीज में बने है जो इस प्रकार है।-
3. Android 1.5 Cup Cake-:
एंड्राइड का यह पहला Official Version था। यह वर्शन 27 अप्रैल वर्ष 2009 में रिलीज़ हुआ। कप केक वर्शन में ऑटो रोटेशन , वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स जोड़े गये।
4.Android 1.6 Donut-:
एंड्राइड का यह वर्शन 5 अक्टूबर सीन्स 2015 में रिलीज़ हुआ था। एंड्राइड के इस वर्शन में सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट , फिंगरप्रिंट सपोर्ट Tap Google जैसे कई नये फीचर्स जोड़े गये।
14. Android 7.0 Nougat-:
4.Android 1.6 Donut-:
एंड्राइड का यह वर्शन 15 सितम्बर वर्ष 2009 को रिलीज़ हुआ। इसमें गैलरी कैमरा जैसे कई फीचर्स जोड़े गये।
5.Android 2.0 Eclair-:
यह वर्शन 26 अक्टूबर वर्ष 2009 में रिलीज़ हुआ था इसमें गूगल मैप जैसे कई नये फीचर्स जोड़े गये थे।6.Android 2.2 Froyo-:
यह वर्शन 20 मई वर्ष 2010 में रिलीज़ किया गया था। इसमें USB Tethering, Wifi जैसे कई नये फीचर्स जोड़े गये थे।
7. Android 2.3 Gingerbread-:
7. Android 2.3 Gingerbread-:
एंड्राइड का यह वर्शन 6 दिसंबर वर्ष 2010 में रिलीज़ हुआ था। इसमें App Improved और Download Manager को जोड़ा गया।
8. Android 3.0 Honeycomb-:
8. Android 3.0 Honeycomb-:
यह वर्शन 22 February वर्ष 2011 में रिलीज़ हुआ था।इसमें Home Screen Widget, Multi Core Processor Support जैसे नये फीचर्स जोड़े गये।
9. Android 4.0 Ice Cream- Sandwich-:
9. Android 4.0 Ice Cream- Sandwich-:
यह वर्शन 18 अक्टूबर वर्ष 2011 में रिलीज़ हुआ था। इसमें Inbuilt Photo Editer, Wifi Direct जैसे कई नये फीचर्स जोड़े गये थे।
10. Android 4.1 JellyBean-:
10. Android 4.1 JellyBean-:
यह वर्शन 9 जुलाई वर्ष 2012 में रिलीज़ हुआ था। इसमें Audio Improved और Group Massage जैसे नये फीचर्स जोड़ा गया था।
11. Android 4.4 KitKat-:
11. Android 4.4 KitKat-:
यह वर्शन 31 अक्टूबर सीन्स 2013 को रिलीज़ हुआ था। इसमें GPS सपोर्ट और वायरलेस प्रिंटिंग जैसे फीचर्स जोड़े गये थे।
12. Android 5.0 Lollipop-:
यह वर्शन 12 November वर्ष 2014 को रिलीज़ हुआ था। इसमें 64 बिट प्रोसेसर सपोर्ट और गेस्ट लॉगिन जैसे फीचर्स को जोड़ा गया था।
13. Android 6.0 Marshmallow-:
यह वर्शन 12 November वर्ष 2014 को रिलीज़ हुआ था। इसमें 64 बिट प्रोसेसर सपोर्ट और गेस्ट लॉगिन जैसे फीचर्स को जोड़ा गया था।
13. Android 6.0 Marshmallow-:
एंड्राइड का यह वर्शन 5 अक्टूबर सीन्स 2015 में रिलीज़ हुआ था। एंड्राइड के इस वर्शन में सिक्योरिटी इम्प्रूवमेंट , फिंगरप्रिंट सपोर्ट Tap Google जैसे कई नये फीचर्स जोड़े गये।
14. Android 7.0 Nougat-:
एंड्राइड का यह वर्शन 22 अगस्त वर्ष 2016 को रिलीज़ हुआ था। एंड्राइड के इस वर्शन में ग्राफ़िक Improved एप्लीकेशन नोटिफिकेशन ओवर कंट्रोलर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया।
15. Android 8.0 Oreo:-
15. Android 8.0 Oreo:-
एंड्राइड का यह वर्शन 21 अगस्त वर्ष 2017 रिलीज़ हुआ था। एंड्राइड के इस वर्शन में गूगल ने क्विक सेटिंग लेटेस्ट इमोजी सपोर्ट जैसे फीचर्स जोड़े। और UI Design और नोटिफिकेशन को परिवर्तित किया। इसमें Apps रनिंग में भी कुछ बदलाव किये गये। जिससे बैटरी बैकअप में सुधार हुआ।एंड्राइड 8.0 में बूट अप प्रोसेसिंग को भी ध्यान में रखा गया।
16. Android 9.0 Pie:- एंड्राइड का Pie वर्शन को 6 अगस्त 2018 में ऑफिसियल रिलीज़ किया था। और इसका फाइनल वर्शन लांच 25 जुलाई 2018 को किया गया। इसमें यूजर इंटरफ़ेस को रिडिजाइन किया गया। इसमें नोटिफिकेशन एरिया को को भी रिडिजाइन किया और इसे नौच डिस्प्ले सपोर्टेड और स्पिल्ट स्क्रीन का फीचर्स भी जोड़ा गया।
17. Android 10 Q:-एंड्राइड Q को 13 मार्च 2019 को ऑफिसियल रिलीज़ किया गया। उसके बाद 7 अगस्त 2019 को इसे फाइनल रिलीज़ किया गया। इसमें एंड्राइड Pie के कुछ bux और performance को इम्प्रूव किया गया। 22 अगस्त 2019 को एंड्राइड ने इसके कंडक्ट नाम को हटाकर Android Q से Android 10 कर दिया।
18. Android 11:-Upcomig final Update , Android 11 को 19 February वर्ष 2020 को ऑफिसियल रिलीज़ किया है। इसका अभी तक फाइनल अपडेट नहीं आया है।16. Android 9.0 Pie:- एंड्राइड का Pie वर्शन को 6 अगस्त 2018 में ऑफिसियल रिलीज़ किया था। और इसका फाइनल वर्शन लांच 25 जुलाई 2018 को किया गया। इसमें यूजर इंटरफ़ेस को रिडिजाइन किया गया। इसमें नोटिफिकेशन एरिया को को भी रिडिजाइन किया और इसे नौच डिस्प्ले सपोर्टेड और स्पिल्ट स्क्रीन का फीचर्स भी जोड़ा गया।
17. Android 10 Q:-एंड्राइड Q को 13 मार्च 2019 को ऑफिसियल रिलीज़ किया गया। उसके बाद 7 अगस्त 2019 को इसे फाइनल रिलीज़ किया गया। इसमें एंड्राइड Pie के कुछ bux और performance को इम्प्रूव किया गया। 22 अगस्त 2019 को एंड्राइड ने इसके कंडक्ट नाम को हटाकर Android Q से Android 10 कर दिया।
Android Update Kaise Kare-:
एंड्राइड अपना अपडेट 6-10 महीने के तक देता है। जिसे आप OTA ( On The Air) दुवारा कर सकते है। एंड्राइड का अपडेट डिवाइस के हार्डवेयर पर निर्भर करता है। अगर आपके डिवाइस का हार्डवेयर नये एंड्राइड वर्शन के लिए Comfortable है।तो आपके डिवाइस में सॉफ्टवेयर अपडेट की नोटिफिकेशन आ जाती है जिसे आप Online Net से अपडेट कर सकते है।यह अपडेट आप सेटिंग में जाकर Manually भी Check कर सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।और अगर एंड्राइड से सम्बंधित या आपको कुछ न समझ आया हो तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें