Breaking

गुरुवार, 21 मई 2020

Processor क्या है?

यह एक बहुत ही उपयोगी माइक्रो चिप है जो मदर बोर्ड में CPU बॉक्स में लगी होती है। प्रोसेसर को CPU भी का जाता है जिसका पूरा नाम Central Processing Unit होता है. प्रोसेसर का उसे लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में क्या जाता है. यह इलक्ट्रोनिक Device में ब्रेन की तरह काम करता है। प्रोसेसर का काम डिवाइस में सारी एक्टिविटी की प्रोसेसिंग करना और सॉफ्टवेयर & हार्डवेयर को प्रबंधन करने का होता है। प्रोसेसर की स्पीड को Gigahertz में मापते है। प्रोसेसर जितने ज्यादा कोर का होता है उतनी ही अच्छी परफॉरमेंस देता है। आज के टाइम में ज्यादातर 4 Core और 6 Core प्रोसेसर उपयोग किये जाते है।    
Processor Kitne Type Ke Hote Hai?in Hindi

प्रोसेसर की यूनिट क्या है?:-

प्रोसेसर की यूनिट Gigahertz(GHz) है। इसकी स्पीड की झमता को GHz में मापा जाता है।

Processor का काम क्या होता है?:-

प्रोसेसर इनपुट डाटा को प्रक्रिया करके आउटपुट देता है। प्रोसेसर का मुख्य काम  डिवाइस में पुरे डाटा में प्रोसेसिंग करना है।

Processor में Core क्या है?:- 

प्रोसेसर में कोर प्रोसेसर की झमता को दर्शता है। प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होते है उतनी ही ज्यादा प्रोसेसर की प्रक्रिया झमता होती है। अगर हम ड्यूल कोर प्रोसेसर पर हैवी वर्क करते है तो वह लोड को नहीं संभाल पाता और हैंग या स्लो प्रोसेसिंग करता है। Core प्रोसेसर नाम निचे दिए गए है -
  • Dual Core (2 Core)
  • Quad Core(4 Core)
  • Hexa Core(6 Core)
  • Octo Core(8 Core)
  • Deca Core10 Core)
मोबाइल फ़ोन में आज के समय में हेक्सा & ऑक्टो कोर प्रोसेसर ज्यादातर उपयोग होते है। कंप्यूटर में प्रोसेसर को जनरेशन के हिसाब से बांटा गया है जैसे की -i3,i5, i7 ,i9 Ka Use Hota Hai.

प्रोसेसर बनाने वाली मुख्य कम्पनियाँ।:-

  • Intel
  • AMD
  • Qualcomm
  • MTK(MediaTek)
  • SPRD(Spreadtrum)
  • IBM
  • Samsung
  • Motorola
  • HP(Hewlett-Packard)

इस आर्टिकल में आपको समझ आ गया होगा Processor क्या है?अगर फिर भी आपका इस से सम्बंधित कोई भी सवाल है।तो आप हमें कमेंट में लिख सकते है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें